एलडीएच(LDH) यानी लैक्टेट डिहाइड्रोजनेज (Lactate Dehydrogenase) टेस्ट का उपयोग शरीर में ऊतको (Tissue) की क्षति के स्थान और उसकी गंभीरता की जाँच करने के लिए किया जाता है।
एलडीएच (LDH) का उपयोग स्वास्थ्य की कुछ खास स्थितियों पर नजर रखने के लिए भी किया जाता है, जिसमें शामिल हैं:
- गुर्दे की बीमारी
- लिवर की बीमारी
- कुछ प्रकार के कैंसर
इस टेस्ट का उपयोग, दिल के दौरे(हार्ट अटैक) का परीक्षण करने के साथ ही, निगरानी करने के लिए भी किया जाता है। हालांकि, इसके लिए अन्य प्रकार के टेस्ट ज़्यादा आम हैं।