खून का एक टेस्ट बताएगा कि आपके शरीर में पोटेशियम का स्तर बहुत अधिक (हाइपरकेलेमिया,hyperkalaemia) है या बहुत कम (हाइपोकैलेमिया,hypokalaemia)।
एक व्यक्ति को किडनी की बीमारी होने का सबसे अहम कारण हाइपरकेलामिया होता है, हालांकि यह दवाओं के कारण भी हो सकता है, जो शरीर से निकाले गए पोटेशियम की मात्रा को कम करते हैं।
हाइपोकैलेमिया निर्जलीकरण(डीहायड्रेशन) के कारण भी हो सकता है, जो किसी शख्स को दस्त और उल्टी या अत्यधिक पसीना आने की स्थिति (हाइपरहाइड्रोसिस) में हो सकता है।
कुछ मामलों में पोषक तत्वों की कमी वाला खाना खाने से भी शरीर में पोटेशियम का स्तर कम हो सकता है।