हमारे शरीर में मौजूद आयरन की मात्रा को मापने के लिए जो टेस्ट किया जाता है उसे टोटल आयरन बाइंडिंग कैपेसिटी टेस्ट(टीआईबीसी) या ट्रांसफिरिन टेस्ट कहा जाता है।
यदि आपके शरीर में आयरन की कमी(लौह तत्व की कमी) है, तो आपके शरीर में आयरन की कमी पाई जाएगी लेकिन आपका टीआईबीसी अधिक होगा।
यदि आपके शरीर में बहुत ज्यादा मात्रा में आयरन है - उदाहरण के लिए, यदि आपको हेमोक्रोमैटोसिस(haemochromatosis) है, तो आपके शरीर में आयरन की अधिकता होगी , लेकिन आपका टीआईबीसी कम या सामान्य होगा।
ट्रांसफिरिन हमारे लिवर यानी यकृत द्वारा निर्मित होता है, यदि किसी शख्स को लिवर का रोग है तो उसका टीआईबीसी स्तर भी कम होगा।
इससे जुड़े लैब टेस्ट से जुड़ी जानकारियों को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं।