हमें समय समय पर छोटे-मोटे मुंहासें होते रहते हैं, लेकिन अगर आपको आपकी त्वचा पर एक बड़ा, सूजा हुआ या दर्दनाक मुहासां हुआ है तो यह फ़ोड़ा हो सकता है।
फ़ोड़ा आमतौर पर किसी बाल के कूप के संक्रमण के कारण होता है। अधिकांश मामलों में यह संक्रमण बैक्टेरियम स्टैफ़ (स्टेफ़ायलोकोकस ऑरियस) के कारण होता है।
स्टैफ़ (Staph) आम है और आपके शरीर पर बिना किसी नुकसान पहुंचाए रह सकता है। असल में अध्ययन बताते हैं कि 30 % स्वस्थ्य वयस्कों की नांक में और 20% लोगों की त्वचा पर स्टैफ़ होता है।
हालांकि, स्टैफ़ से त्वचा पर खरोंच वगैरह आ सकती है, कभी-कभी त्वचा का संक्रमण और फिर फ़ोड़ा भी हो सकता है।
फ़ोड़े ऐसी भी त्वचा के रोगों के कारण होते हैं जो बहुत असामान्य हैं और इन्हें हिड्राडेनीटिस सुपुराटीवा (hidradenitis suppurativa) कहते हैं।
आपको फ़ोड़े कहां होते हैं (Where do you find boils?)
फ़ोड़े आमतौर पर ऐसी जगहों पर होते हैं जहां बाल बढ़ रहे हो, घर्षण व नमी होती हो। इन्हें आपकी कांख, गर्दन या जांघों जैसी जगहों पर आसानी से देखा जा सकता है।
ध्यान दें: फ़ोड़ा आपके शरीर पर कहीं भी हो सकता है, लेकिन अगर फ़ोड़ा आपके कानों में, आपके चेहरे, नाक या आपकी रीढ़ के पास होता है तो डॉक्टर को दिखाएं। इनमें से किसी भी जगह पर फ़ोड़ा होने से जटिलताएँ बढ़ सकती हैं।
क्या फ़ोड़ा किसी को भी हो सकता है?
अध्ययन बताते हैं कि किशोर आयु वर्ग में फ़ोड़े होना सबसे आम बात है, लेकिन ये किसी को कभी भी हो सकते हैं।

अगर आपकी प्रतिरोधक क्षमता कम है या आप एक्ज़िमा (eczema), जैसी किसी त्वचा की बिमारी से पीड़ित हैं जिसके कारण आपको खुजली हो और त्वचा को नुकसान पहुंचता हो तो संभावना है कि आपको फ़ोड़ा हो सकता है।
अन्य कारकों में निम्न शामिल हैं:
- वज़न बढ़ना या ज़्यादा खाना खाना ( obese)
- टाइप 2 मधुमेह (type 2 diabetes)
- संपर्क वाले खेल खेलना जैसे कि रग्बी, रेसलिंग या अमेरिकन फुटबॉल
- ऐसी बिमारी होना जिससे आपको आमतौर पर कमजोरी या बैचेनी हो
- बहुत भीड़ भरी जगह पर रहना या गंदे वातावरण में रहना
मुहांसों और फ़ोडे में क्या अंतर हैं
मुहासें और फ़ोडें के बीच अंतर बताना हमेशा आसान नहीं है। दोनों ही शुरू में नरम होते हैं, लाल होते हैं और जैसे ही पस से भर जाते हैं तो व्हाइट हेड्स बनने लगते हैं। हालांकि इनमें कुछ खास अंतर होते हैं:
- फ़ोड़ा किसी बैक्टेरिया के संक्रमण के कारण होता है जबकि मुहांसे तब होते हैं जब आपके रोमछिद्र धूल या तेल से भर जाते हैं।
- मुहांसों की तुलना में फ़ोड़े अक्सर बड़े होते हैं और दर्दनाक होते हैं और अक्सर उस जगह पर होते हैं जहां शरीर पर बाल होते हैं।
अगर आपको लालिमा दिखाई दे और आपको पक्के तौर पर पता नहीं है कि वह मुहासें हैं या फ़ोड़ा है तो किसी फ़ार्मासिस्ट से बात करें। वे समस्या को पहचानने में और उचित सलाह देकर आपकी मदद कर सकते हैं।
फ़ोड़ों का उपचार कैसे किया जाता है?
हालांकि बहुत बड़े या लगातार होने वाले फ़ोडे का इलाज डॉक्टर द्वारा ही किया जाना चाहिए, बहुत से फ़ोडे अपने आप भी ठीक हो जाते हैं। आप प्रभावित स्थान पर 10 मिनट के लिए दिन में 3 से 4 बार गर्म, नमी से सिकाई करके उसे जल्दी ठीक कर सकते हैं।

फ़ोड़े को अपने आप ठीक होने में कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ़्ते लग सकते हैं, लेकिन इसके लिए धैर्य रखना ज़रूरी है और अपनी त्वचा को ठीक होने में समय देना पड़ता है। किसी फ़ोड़े को दबाकर फ़ोड देने से संक्रमण फैल सकता है या हमेशा के लिए निशान छूट सकता है।
अगर आपको लगता है कि आपको फ़ोड़ा हो गया है और इसे लेकर आप चिंतित है – या वह फिर से आता है – तो किसी डॉक्टर को दिखाएं।