क्लैमाइडिया (Chlamydia) अमतौर पर असुरक्षित वैजाइनल (vaginal), एनल (anal) और ओरल (oral) सेक्स से होता है।
यह तब भी फैल सकता है यदि:
- आप सेक्स टॉय (सेक्स के खिलौने) साझा करते हैं और इसे बिना धोए या बिना कॉन्डम (condom) लगाए इस्तेमाल करते हैं। सेक्स टॉय सुरक्षापूर्वक कैसे इस्तेमाल करें, इस बारे में और पढ़ें।
- एक गर्भवती महिला को अगर क्लैमाइडिया (Chlamydia) है तो प्रसव के दौरान यह संक्रमण बच्चे में भी फैल सकता है।
आपकी उंगलियों पर संक्रमित वीर्य (semen) या वैजाइनल स्त्राव (vaginal fluid) लगा हुआ है तो आपके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के जननांगों को छूने पर, या महिला जननांगों को आपस में रगड़ने पर क्लैमाइडिया फैल सकता है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
आप चूमने या किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ शौचालय या तौलिया जैसे चीज़ें साझा करने से क्लैमाइडिया के सम्पर्क में नहीं आ सकते हैं।
अगर मुझे लगता है कि मुझे क्लैमाइडिया हो सकता है तो मुझे क्या करना चाहिए?
निशुल्क गुप्त जांच के लिए अपने डॉक्टर, सेक्सुअल हेल्थ क्लिनिक (sexual health clinic) या जेनिटोयुरनेरी मेडिसिन क्लिनिक (genitourinary medicine clinic) जाएं।
क्लैमाइडिया (Chlamydia) के लक्षण हमेशा नहीं दिखते हैं इसलिए आप इससे संक्रमित हैं या नहीं यह स्वयं से जान पाना मुश्किल है। अगर आपको संक्रमित होने की संभावना लग रही है तो गुप्त जांच के लिए स्थानीय सेक्सुअल हेल्थ सर्विस या अपने डॉक्टर के पास जाएं।
एंटीबायोटिक (antibiotic) से क्लैमाइडिया (Chlamydia) का इलाज आसानी से किया जा सकता है। आपको 7 दिन के लिए जब तक आपके इलाज का कोर्स पूरा नहीं हो जाता, हर तरह के सेक्स जिसमें ओरल, एनल (anal) यहां तक कि कॉन्डम (condom) के साथ भी, उनसे बचने की सलाह दी जा सकती है।
अगर आप क्लैमाइडिया (Chlamydia) का इलाज नहीं कराते हैं यह पुरुष एवं महिला दोनों के लिए दीर्घकालिक समस्या बन सकता है जिसमें बांझपन (infertility) भी शामिल है।