कटना और खरोंच लगना (cuts and grazes)

8 min read

कटना और खरोंच लगना सामान्य प्रकार की चोटें हैं। ज़्यादातर मामलों में ये स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं बनते हैं।

हल्की चोट और खरोंच का इलाज

बहुत सी चोटें और खरोंच छोटी होती हैं और घर पर ही उनका इलाज किया जा सकता है।

इन्हें अच्छी तरह साफ करके प्लास्टर या पट्टी ढंक देना काफ़ी होता हाई।

खून का बहना रोकना

अगर आपकी चोट या खरोंच से बहुत खून बह रहा है या वह आपके शरीर के किसी नाजुक जगह पर है जैसे कि हाथ के पंजे पर तो किसी भी तरह की पट्टी करने से पहले आपको खून का बहना रोकना होगा।

पट्टी या तौलिए का इस्तेमाल करके उस जगह को दबाएं। अगर चोट हाथ पर लगी है तो उसे अपने सिर के ऊपर उठाएं। अगर चोट नीचे के अंग पर है तो लेटकर प्रभावित क्षेत्र को अपने हृदय से ऊपर उठाएं इससे खून बहना धीमा होकर रुक जाएगा ।

चोट या खरोंच पर पट्टी करना

घर पर चोट या खरोंच की पट्टी करने के लिए

  • अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर सुखाएं
  • अपनी चोट को नल के पानी के नीचे धोएँ लेकिन एंटीसेप्टिक (antiseptic) का इस्तेमाल न करें, ये ऊतक को नुकसान पहुँचा सकता है और इलाज को धीमा कर सकता है
  • जगह को सूखे और साफ तौलिए से हल्का साफ करें
  • जीवाणुरहित चिपकने वाली पट्टी जैसे प्लास्टर का प्रयोग करें

पट्टी को बदलें जितनी बार हो सके तकी वो साफ रहें और घाव को वॉटरप्रूफ पट्टी का इस्तेमाल करके सूखा रखें ताकि आप स्नान कर सकें।

दर्दनिवारक (Painkillers)

घाव अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाना चाहिए। अगर घाव दर्दनाक है तो आप दर्दनिवारक ले सकते हैं जैसे

पैरासिटामोल
(paracetamol) या
आइबुप्रॉफेन
(ibuprofen)

डॉक्टर को कब दिखाएं

आपको डॉक्टर को केवल तब दिखाने की ज़रूरत है जब चोट या खरोंच के संक्रमित होने का खतरा हो या अगर आपको लगता है कि यह संक्रमित हो चुका है।

आपकी चोट के संक्रमित होने का ज़्यादा ख़तरा है अगर:

  • वह मिट्टी, मवाद (pus), शरीर के द्रव्य (bodily fluid) से दूषित होता है
  • घाव के साफ करने से पहले अगर उसमें कुछ रह गया हो जैसे कि दांत या कांच का टुकड़ा
  • अगर घाव का किनारा खुरदरा हो
  • घाव पांच सेंटीमीटर (1.9 इंच) से बड़ा हो

आपको डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए अगर आपकी त्वचा को किसी जानवर या इंसान ने काटा है।

काटने
से संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

घाव के संक्रमित होने के संकेत में ये शामिल हैं:

  • प्रभावित जगह पर सूजन (swelling)
  • प्रभावित जगह पर मवाद (pus) का बनना
  • चोट या खरोंच से लालपन (redness) का फैलना
  • घाव में दर्द का बढ़ना
  • सामान्य रूप से ठीक महसूस नहीं करना
  • 38℃ (100.4°F) या उससे ज़्यादा का बुखार

ग्रन्थि में सूजन (swollen glands)

एक संक्रमित घाव को आमतौर पर एंटीबायोटिक के छोटे कोर्स से लगभग 7 दिनों में सफलतापूर्वक ठीक किया जा सकता है।

इमरजेंसी रूम में कब जाएं?

कुछ चोट और खरोंच ज़्यादा गंभीर हो सकती हैं जिससे आपको इलाज के लिए इमरजेंसी रूम जाना पड़ सकता है।

इमरजेंसी रूम जाने की सलाह दी जा सकती है अगर:

  • अगर आपकी कटी हुई धमनी (artery) से खून निकल रहा है। धमनी से निकलने वाला खून हृदय की हर धड़कन के उछाल के साथ बाहर आता है। यह चमकदार लाल होता है और आमतौर पर इसे रोकना मुश्किल होता है।
  • आप खून बहने को रोक नहीं सकते हैं।
  • अगर आपके घाव के पास के हिस्से की सनसनी बन्द हो चुकी है या आपको शरीर का हिस्सा हिलाने में परेशानी हो रही है। अगर यह मामला है तो आपकी अंदरूनी नर्व्स खराब हो सकती हैं।
  • अगर बहुत ज़्यादा दर्द व बड़ा घाव है और आपको शरीर का प्रभावित हिस्सा हिलाने में तकलीफ हो रही है तो संभवतः आपके एक टेन्डन (tendon) को नुकसान पहुंचा हो सकता है।
  • आपके चेहरे पर चोट लगी है तो निशान से बचने के लिए तुरंत इलाज की ज़रूरत पड़ सकती है।
  • आपको हाथ के पंजे पर चोट लगी है और वो संक्रमित लग रहा है। ऐसे संक्रमण तेजी से फैल सकते हैं।
  • इस बात की संभावना है कि कोई बाहरी तत्व अब भी घाव (wound) के अंदर हो।
  • अगर चीरा (cut) बड़ा और जटिल है या उसके कारण टिशू का बहुत नुकसान हुआ है।

अस्पताल में, आपकी चोट की जांच यह देखने के लिए की जाएगी कि संक्रमण का कोई खतरा है या नहीं। यदि आपकी चोट के अंदर कांच था, तो आपको यह सुनिश्चित करने के लिए कि इसे हटा दिया गया है एक्स-रे (X-ray) की आवश्यकता हो सकती है ।

अगर संक्रमण का खतरा न हो तो इमरजेंसी रूम में क्या होता है?

अगर संक्रमण का कोई खतरा नहीं होता है तो आपकी चोट को पानी या जीवाणुरहित घोल से साफ करके बन्द कर दिया जाता है। इसमें टांके, टिशू चिपकाने वाले या त्वचा को ढकने वाली पट्टी का इस्तेमाल हो सकता है।

टांके (stitches) - ये आमतौर पर पांच सेंटीमीटर से लम्बे चीरे या गहरे घाव को बन्द करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। टांका लगाने के लिए एक जीवाणुरहित लचीले धागे का इस्तेमाल होता है जो घाव को हिलने से रोकता है।

टिशू चिपकाने वाली गोंद (tissue adhesive) - इसका इस्तेमाल पाँच सेंटीमीटर से छोटे व कम गंभीर घाव को ढंकने के लिए किया जाता है। इस गोंद को त्वचा पर आपकी चोट के ऊपर मला जाता है, इस दौरान किनारों को एक साथ जोड़कर रखा जाता है। फिर मलहम सूख कर एक लचीली परत बना लेती है जो चोट को बंद कर देती है।

त्वचा को बन्द करने वाली पट्टी (skin closure strips) - इसका इस्तेमाल टिशू को चिपकाने वाली गोंद के विकल्प के रूप में उन चीरों के लिए किया जा सकता है जो पांच सेंटीमीटर से छोटे होते हैं। पट्टी चिपकने वाली हो सकती है और घाव को उसके किनारे से पकड़े रहती है। इसे टिशू चिपकाने वाली गोंद (tissue adhesive) की तुलना में आसानी से निकाल सकते हैं।

एक बार जब आपकी चोट बन्द हो जाती है तो यह सुनिश्चित करने के लिए कि टांके (stitches), टिशू गोंद या त्वचा बन्द करने वाली पट्टी ठीक से लग चुके हैं, इसे सुरक्षात्मक पट्टी से ढंका जा सकता है।

अगर आपको टांके या पट्टी लगी है तो आपको उन्हें निकलवाने के लिए अस्पताल जाने की ज़रूरत पड़ सकती है।

सिर पर लगने वाली पट्टी या टांकों को तीन से पांच दिन के बाद हटा दिया जाता है।

जोड़ों पर लगने वाले टांके 10 से 14 दिन के बाद हटाये जाते हैं।

अन्य जगहों पर लगने वाली पट्टी और टांके 7 से 10 दिन के बाद हटा दिए जाते हैं।

आपको स्वयं अपने टांके हटाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इन्हें केवल स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा हटवाना चाहिए।

टिशू को चिपकाने वाली गोंद (tissue adhesive) एक हफ्ते या उसके बाद अपने आप निकल जाती है।

एक गंभीर संक्रमण टिटनेस (tetanus) को रोकने के लिए आपको टिटनेस बूस्टर (tetanus booster) का इंजेक्टीयों दिया जा सकता है। अगर लगता है कि आपको टिटनेस (tetanus) होने का खतरा है तो आपको इलाज के लिए विशेषज्ञ के पास भेजा जा सकता है।

अगर संक्रमण का खतरा है या आपका घाव संक्रमित हो चुका है -

अगर संक्रमण का खतरा है या आपका घाव संक्रमित हो चुका है तो स्वास्थ्यकर्मी उसे साफ करने से पहले स्वैब (swab) की सहायता से जांच के लिए नमूना ले सकते हैं।

हालांकि ऐसी स्थिति में आपकी चोट को बन्द नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसा करने पर संक्रमण अंदर रह सकता है जो आगे चलकर गंभीर रूप ले सकता है। इसके बजाय चीरे को सुरक्षात्मक पट्टी से बन्द करने से पहले एक गोंद रहित पट्टी से बन्द किया जाएगा। संक्रमण से लड़ने के लिए आपको एंटीबायोटिक (antibiotics) भी दी जा सकती है।

आपको तीन से पांच दिनों के बाद संक्रमण खत्म हुआ है या नहीं यह जानने के लिए दोबारा अस्पताल जाने की ज़रूरत पड़ सकती है। अगर संक्रमण खत्म हो चुका है तो आपकी चोट को टांके या त्वचा बन्द करने वाली पट्टी से बन्द कर दिया जाएगा।

अगर आपका संक्रमण समाप्त नहीं होता है तो एंटीबायोटिक में बदलाव की ज़रूरत पड़ सकती है।

स्किन ग्राफ्ट (skin graft)

अगर आपकी चोट बहुत गंभीर है और आपकी काफी त्वचा नष्ट हो चुकी है तो आपको स्किन ग्राफ्ट (skin graft) की ज़रूरत पड़ सकती है।

आपके सर्जन आपके शरीर के किसी अन्य भाग से कुछ त्वचा निकालकर घाव पर लगा सकते हैं। कुछ समय के बाद यह ठीक हो जाएगा और सामान्य दिखने लगेगा।

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।