कान का मैल (earwax) आपके कानों के अंदर बनता है ताकि उन्हें साफ और कीटाणुओं से मुक्त रख सके। यह आमतौर पर बिना किसी परेशानी के कान से निकल जाता है लेकिन कभी-कभी बहुत ज़्यादा बनने लगते हैं और कानों को बन्द कर देते हैं।
कान का मैल (earwax) आपके कानों के अंदर बनता है ताकि उन्हें साफ और कीटाणुओं से मुक्त रख सके। यह आमतौर पर बिना किसी परेशानी के कान से निकल जाता है लेकिन कभी-कभी बहुत ज़्यादा बनने लगते हैं और कानों को बन्द कर देते हैं।
कान में मैल का बनना एक सामान्य समस्या है जिसका इलाज फार्मसी से इयरड्रॉप (कान में डालने की दवाएँ) लेकर किया जा सकता है।
अगर फार्मसी का इलाज काम नहीं करता तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें। वो आपके कान साफ कराने की सलाह दे सकते हैं।
अगर यह इलाज काम नहीं करते हैं तो डॉक्टर आपको विशेष इलाज के लिए आंख, नाक और गला विभाग (ENT) में भेज सकते हैं।
कुछ लोगों का कान नियमित रूप से बन्द होता रहता है क्योंकि उनके कान में बहुत मैल बनता है ।
अन्य कारण जो बहुत ज़्यादा कान में मैल के बनने के खतरे को बढ़ा सकते हैं
कान का मैल तब भी आपके कानों को बंद कर सकता है अगर आप बार-बार नली में कॉटन बड्स, इयर प्लग्स या सुनने वाला यंत्र डालते हैं।
आपके कान में मैल बनने के कारण हो आपको हो सकता है
ये समस्याएं आमतौर पर खत्म हो जाएंगी जब ज़्यादा मात्रा में इयरवैक्स (earwax) आपके कान से निकाल दिए जाएंगे।
खुद अपनी उंगली, कॉटन बड या किसी भी चीज़ से बने हुए कान के मैल को निकालने की कोशिश मत करें। यह आपके कान को चोटिल कर सकता है और वैक्स को पीछे धकेल सकता है।
अगर कान के मैल के कारण छोटी समस्याएं हो रही हैं तो आप फार्मेसी से इयरड्रॉप खरीदने की कोशिश कर सकते हैं। ये इयरवैक्स को नरम कर देंगे जिससे वह अपने आप बाहर आ जाएंगे।
बहुत से अलग-अलग तरह के इयरड्रॉप हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें सोडियम बाईकार्बोनेट (sodium bicarbonate), जैतून का तेल (olive oil) या बादाम का तेल (almond oil) मिला होता है।
हालांकि इयरड्रॉप सबके लिए ठीक नहीं होते हैं और कुछ त्वचा को परेशान कर सकते हैं उदारहण के लिए अगर आपके कान के पर्दे (eardrum) में छेद है तो इयरड्रॉप का इस्तेमाल मत करिए।
अपने फार्मिसिस्ट से उचित उत्पाद के लिए बात करिये और सुनिश्चित करें कि उसके साथ मिले छोटे पर्चे को ज़रूर पढ़ें।
अगर आपमें कोई परेशान करने वाले लक्षण हैं या इयरड्रॉप 3 से 5 दिन के बाद भी मदद ना करे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
आपके डॉक्टर या प्रैक्टिस नर्स आपके कान के अंदर की जांच करेंगे अगर वह बन्द होंगे तो वे सुनने से सम्बंधित कुछ साधारण जांच कर सकते हैं।
वह थोड़े ज़्यादा दिनों के लिए इयरड्रॉप की सलाह दे सकते हैं या वे आपके कान की नली को साफ करने के लिए एक छोटी प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं जिसे इयर इरिगेशन (ear irrigation) कहते हैं
अगर यह इलाज उचित नहीं होते हैं या सहायता नहीं करते हैं तो आपके डॉक्टर आपको विशेष इलाज जैसे कि माईक्रोसक्शन (microsuction) या ओरल टॉयलेट (aural toilet) के लिए करीबी ENT विभाग में भेज सकते हैं।
कई अलग-अलग तरीके से कान का मैल हटाने के इलाज उपलब्ध हैं।
जिसमें मुख्य इलाज हैं:
ये सभी इलाज सभी के लिए उपयुक्त नहीं हैं। आपके फार्मासिस्ट और डॉक्टर को जानना चाहिए कि कौन सा इलाज आपपर काम कर सकता है और वो आपको उससे जुड़े खतरे और दुष्प्रभाव के बारे में बता सकते हैं।
कुछ लोगों को स्वाभाविक रूप से कानों में मैल के निर्माण की संभावना होती है और समस्या होने पर इसे दूर करने के लिए बार-बार इलाज की ज़रूरत पड़ सकती है।
यह स्पष्ट नहीं है कि आप मैल को काम को बंद करने से रोकने के लिए क्या कर सकते हैं लेकिन कुछ डॉक्टर कान के मैल को नरम करने के लिए नियमित रूप से इयरड्रॉप के इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं।
अपनी उंगली या किसी चीज़ को अपने कान में डालकर मैल को खरोचने की कोशिश न करें। क्योंकि यह परेशानी को और खराब कर सकता है।
अगर आपको नियमित रूप से कान का मैल बनता है तो सलाह के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।