सिर की चोट और संघट्टन

3 min read

सिर की अधिकतर चोटें चिंताजनक नहीं होती हैं। सामान्यत: आपको हॉस्पिटल में नहीं जाना पड़ता और दो सप्ताह के भीतर आप पूरी तरह ठीक हो जाते हैं।

सिर की चोट के पश्चात हॉस्पिटल जायें, यदि आप अथवा आपका बच्चे को ये लक्षण हैं:

  • आघात के कारण बेहोश हो गया परन्तु अब होश में है
  • चोट लगने के बाद से ही उल्टियाँ हो रही हैं
  • सिरदर्द है परन्तु दर्द-निवारक गोलियों से दूर नहीं हो रहा है
  • व्यवहार में परिवर्तन, उदाहरणार्थ अधिक चिड़चिड़ापन, है
  • याददाश्त की समस्याएँ हैं
  • चोट से तुरन्त पहले मदिरापान अथवा ड्रग्स का सेवन हो रहा था
  • रक्त के थक्के से हेमोफिलिया जैसी परेशानी अथवा वारफारिन जैसी रक्त-पतला करने की दवा ली हैं
  • पहले कभी मस्तिष्क सर्जरी हुई है

आप अथवा आपके बच्चे को संघट्टन हो सकता है।

साधारणत: लक्षण 24 घंटों के भीतर आरम्भ हो जाते हैं, परन्तु कभी-कभी वे 3 सप्ताह तक दिखाई नहीं देते हैं।

आपातकालीन सेवाओं को फ़ोन करें, यदि किसी ने अपना सिर मार दिया है और:

  • आघात के कारण बेहोश हो गया और अभी तक होश में नहीं आया है
  • जागते रहने अथवा आँखें खुली रखने में कठिनाई हो रही हो
  • एक दौरा (जकड़न या आखड़ी)
  • उनकी दृष्टि में समस्याएँ
  • कानों अथवा नाक से साफ द्रव बह रहा हो
  • कानों से रक्तस्त्राव अथवा उनके कानों के पीछे खरोंच हो
  • उनके शरीर के किसी भाग में सुन्नता अथवा कमजोरी हो
  • चलने, संतुलन, समझने, बोलने अथवा लिखने में परेशानियाँ हों
  • किसी कार दुर्घटना जैसी गंभीर एक्सिडेंट में सिर पर आघात हुआ हो

जब आप किसी को सुरक्षापूर्वक हॉस्पिटल तक पहुँचाने में असमर्थ हों तो आपातकाल सेवाओं को फ़ोन करें

किसी मामूली सिर की चोट का उपचार कैसे करें

यदि आपको हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता न हो तो साधारणत: आप स्वयं अथवा अपने बच्चे की घर पर ही देखभाल कर सकते हैं।

दो सप्ताह तक हल्के सिरदर्द अथवा बीमार या स्तब्ध महसूस करने जैसे लक्षणों का उत्पन्न होना साधारण बात है।

स्वास्थ्यलाभ में सहायता करने हेतु :

  • सूजन न आये और यदि आई है तो उसे कम करने के लिए एक बर्फ का पैक (अथवा चाय के तौलिये में ठंडे मटरों का बैग) लगाएं
  • विश्राम करें और तनाव से दूर रहें - यदि आप थके हुये हैं तो आप अथवा आपका बच्चे को जागे रहने की आवश्यकता नहीं है
  • दर्द अथवा सिरदर्द से आराम पाने के लिए
    पैरासिटामोल
    अथवा
    इबुप्रोफेन
    लें - एस्प्रिन न लें क्योंकि यह चोट से रक्त बहाव कर सकती है
  • सुनिश्चित करें कि कम से कम पहले 24 घंटों के लिये कोई व्यस्क आपके अथवा आपके बच्चे के साथ रहे

सिर की चोट के पश्चात :

  • जब तक आप बेहतर महसूस न करें, फिस अथवा स्कूल न जायें
  • पूरा स्वास्थ्यलाभ प्राप्त करने तक ड्राइव (कोई वाहन न चलायें) न करें
  • कम से कम 3 सप्ताह तक संपर्क खेल न खेलें - बच्चो को कुछ दिनों के लिये कठिन खेलों से दूर रहना चाहिये
  • जब तक आप बेहतर महसूस न करें, ड्रग्स अथवा मदिरापान न करें
  • स्वास्थ्यलाभ प्राप्त करने के दौरान, डॉक्टर की सलाह के बिना नींद की गोलियां न लें

डॉक्टर से संपर्क करें, यदि:

  • आप अथवा आपके बच्चे के लक्षण दो सप्ताहों से अधिक तक रहते हैं
  • आप सुनिश्चित नहीं है कि आपके लिये ड्राइव करना (वाहन चलना) अथवा ऑफिस, स्कूल या खेलों के लिये लौटना सुरक्षित है

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।