पॉम्फोलिक्स(Pompholyx)

5 min read

पॉम्फोलिक्स(Pompholyx) एक तरह का एक्जीमा (eczema) है, जिसके कारण हाथ की सभी उंगलियों व हथेलियों और कभी-कभार पैरों के तलवों पर छोटे-छोटे फफोले हो जाते हैं।

इसे डिशीड्रोटिक एक्जीमा(dyshidrotic eczema)भी कहते हैं।

पॉम्फोलिक्स(Pompholyx) सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, किन्तु 40 वर्ष से कम आयु के वयस्कों में यह ज्यादा दिखता है।

कभी-कभीआपको कुछ समान स्थितियों होने का भ्रम हो सकता है(नीचे देखें)। अगर त्वचा पर किसी भी प्रकार के फफोले दिखते हैं तो डॉक्टर को दिखाएं।

पॉम्फोलिक्स (Pompholyx) के संकेत और लक्षण

आमतौर पर पॉम्फोलिक्स (Pompholyx) तेज खुजली और जलन के साथ हाथ व उंगलियों की त्वचा पर शुरू होता है। हथेली और उंगलियों के किनारों की त्वचा (कभी-कभी पैरों के तलवों) पर छोटे फफोले फट जाते हैं और उनसे तरल बहने लगता है।

कुछ मामलों में फोड़े आकार में बड़े हो सकते हैं तथा हाथ-पैरों के पिछले हिस्से में भी फैल सकते हैं।

कभी-कभी त्वचा संक्रमित हो सकती है। संक्रमण की स्थिति में छाले बहुत ही दर्द वाले होते हैं। इनसे मवाद बहने लगता है और ये एक सुनहरी पपड़ी से ढक जाते हैं।

छाले प्राय: कुछ हफ्तों में ठीक हो जाते हैं। ठीक होते समय त्वचा शुष्क, दरारों वाली हो जाती है और इसकी शुष्क चमड़ी निकलने लगती है।

पॉम्फोलिक्स(Pompholyx) के क्या कारण हैं?

पॉम्फोलिक्स(Pompholyx) होने के स्पष्ट कारण नहीं हैं, किन्तु यह कुछ कारणों से बदतर हो सकता है:

  • त्वचा पर फंगल संक्रमण – यह हाथों पर या छालों से अलग(जैसे पैर की उंगलियों के बीच में) भी हो सकता है और तब आपको उपचार की आवश्यकता होगी।
  • कुछ चीजें जैसे- कुछ धातुएं (खासकर निकल (nickle)), डिटरजेंट, घरेलू उपयोग में आने वाले रसायन, साबुन, शेम्पू, कॉस्मेटिक उत्पाद, इत्र आपकी त्वचा को स्पर्श कर प्रतिक्रिया करें।
  • तनाव(stress)
  • पसीना – वसंत(spring) व गर्मी के मौसम में, गर्म इलाकों में और उन लोगों में जिन्हें अत्यधिक पसीना(हाइपरहाइड्रोसिस hyperhidrosis) आता है, पॉम्फोलिक्स (Pompholyx) होना सामान्य बात है।

यह

काफी मामलों में पॉम्फोलिक्स (Pompholyx) कुछ हफ़्तों में स्वत: ठीक हो जाता है। नीचे कुछ उपचार हैं, जो इसके लक्षण काम करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

कभी-कभी पॉम्फोलिक्स(Pompholyx) एक बार होकर दोबारा कभी नहीं होता, किन्तु अक्सर यह वर्ष के कुछ महीनों में आता-जाता रहता है। ऊपर बताये गए किसी भी कारण से यह दोबारा शुरू हो सकता है।

कभी-कभी पॉम्फोलिक्स(Pompholyx) के लगातार होने की वजह से इसका उपचार कठिन हो जाता है।

पॉम्फोलिक्स (Pompholyx) के

अपनी त्वचा की सुरक्षा करें

हमेशा ऐसी चीजों के सम्पर्क से बचें, जिनसे त्वचा पर जलन हो सकती है। इनमें सभी साबुन, शेम्पू और अन्य घरेलू उपयोग में आने वाले रसायन शामिल हैं।

साबुन के स्थान पर ऐसे पदार्थों का उपयोग करें, जो ठंडक पहुंचायें(नीचे देखें) और जब आप जलन पैदा करने वाले पदार्थ के सम्पर्क के संभावित जोखिम में हों, जैसे अपने बाल धोते समय या घर के काम करते समय, तब सूती दस्ताने पहनें।

छालों को न फोड़ें – इन्हें स्वत: ठीक होने दें। यदि वे काफी बड़े हो गये हों, तब डॉक्टर उन्हें ठीक कर सकते हैं।

लक्षणों के उपचार

डॉक्टर पॉम्फोलिक्स के लक्षणों के इलाज के लिए प्रमुख उपचारों की सलाह दे सकते हैं, जो कि अटोपिक एक्जिमा (atopic eczema) यानी खाज के उपचार की तरह ही इस्तेमाल में लाए जाते हैं। इनमें शामिल हैं:

  • एमॉलियेंट (emollients)
  • (मॉइस्चराइजर्स moisturisers) – अपनी त्वचा की नमी के लिए हमेशा साबुन की जगह इनका प्रयोग करें।
  • स्टेरॉयड क्रीम(steroid cream) – यह सूजन और जलन को कम करती है और त्वचा को ठीक होने में मदद करती है।

आपके डॉक्टर संभवत: आपको एक स्ट्रोंग स्टेरॉयड क्रीम (strong steroid cream) कुछ समय उपयोग करने के लिए लिख सकते हैं, ताकि स्टेरॉयड (steroid) के दुष्प्रभाव कम हों। आपको रात में सूती दस्ताने पहनने की स्लाह भी दी जा सकती है, जिससे कि क्रीम त्वचा में समा जाए।

आप यह भी आजमा सकते हैं.

  • पोटेशियम परमैगनेट(1:10,000) (potassium permanganate (1:10,000)) के डाइल्यूट सलूशन (dilute solution) यानी पतले घोल में पांच दिनों तक हर रोज दिन में दो बार 10-15 मिनट तक अपने हाथों को भिगोना
  • अगर खुजली आपको पूरी रात जगाए रखती है तो एंटीहिस्टामाइंस (antihistamines) आपको आराम देगी और सोने में मदद करेगी

बिना डॉक्टर की पर्ची के भी ये उपचार फार्मेसियों में उपलब्ध हैं। फार्मासिस्ट आपके लिए इसकी उपयुक्तता और इसके प्रयोग की विधि का परामर्श दे सकता है।

त्वचा के संक्रमित होने पर एंटीबायोटिक दवाएं दी जा सकती हैं।

विशेषज्ञ के द्वारा उपचार

यदि पॉम्फोलिक्स(pompholyx) दोबारा हो जाता है या उपर्युक्त उपचार के बाद भी ठीक नहीं हो रहा, तब डॉक्टर आपको उसी स्थिति में डर्माटोलॉजिस्ट dermatologist(त्वचा विशेषज्ञ) के पास भेज सकते हैं।

डर्माटोलॉजिस्ट(त्वचा रोग विशेषज्ञ) आपको निम्न उपचार के परामर्श दे सकते हैं:

  • फोटोथेरेपी (phototherapy) – नियंत्रित पराबैंगनी(यूवी) ultraviolet (UV) प्रकाश अनावरण द्वारा
  • स्टेरॉयड टेबलेट्स (steroid tablets) या बहुत स्ट्रॉंग स्टेरॉइट क्रीम (strong steroid cream)
  • इम्यूनोसप्रेसेंट immunosuppressant (प्रतिरक्षा दमनकारी) क्रीम या ऑंट्मेंट, जैसे पिमक्रोलिमस (pimecrolimus) या टैक्रोलिमस (tacrolimus)
  • इम्यूनोसप्रेसेंट टेबलेट्स (immunosuppressant tablets) (गोलियां) या कैप्सूल्स, जैसे साइक्लोस्पोरिन(ciclosporin) या अजाथियोप्राइन(azathioprine)
  • एलिट्रेटिनॉइन कैप्सूल्स (alitretinoin capsules) – जब अन्य उपचार इसे ठीक नहीं कर पाते, तब दवाइयां हाथों से एक्जिमा (eczema) को ठीक करने में सहायता करती हैं

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।