बैक्टीरियल अर्थराइटिस (bacterial arthritis)

3 min read

जोड़ों में हुई सूजन (inflammation of joint) को सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) कहते हैं जिसका कारण बैक्टीरियल संक्रमण (bacterial infection) है। इसे संक्रामक (infectious) या बैक्टीरियल अर्थराइटिस (bacterial arthritis) भी कहते हैं।

सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) सबसे ज़्यादा स्टेफिलोकॉकल (staphylococcal) या स्टेफिलोकॉकल बैक्टीरिया (staphylococcal bacteria) के कारण होता है। ये बैक्टीरिया घाव से खून के रास्ते प्रभावित जोड़ों तक पहुँच सकते हैं या चोट के रास्ते या सर्जरी के दौरान सीधे आपके जोड़ों को प्रभावित कर सकते हैं

कूल्हे और घुटने के जोड़े सामान्य रूप से सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हैं। 3 साल के अंदर के शिशुओं में सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) कूल्हे को प्रभावित करता है।

संक्रमण का जितनी जल्दी पता चलता है और इलाज होता है आगे के लिए उतना ही अच्छा होता है। अगर सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) को बिना इलाज के छोड़ दें तो यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है और जीवन के लिए खतरा भी साबित हो सकता है।

बैक्टीरियल अर्थराइटिस (bacterial arthritis) के लक्षण

सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) सूजन, लालपन, और प्रभावित जोड़ों में जलन का कारण बनता है। यह लक्षण संक्रमण के एक या दो हफ्ते के बाद आ सकते हैं।

नवजात और शिशुओं में सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) सामान्य रूप से परेशानी का कारण बनता है और संक्रमित जोड़ों के हिलने पर वे रो सकते हैं। उदाहरण के लिए नैपी बदलने के दौरान।

किसे ख़तरा है?

सेप्टिक अर्थराइटिस किसी भी उम्र में यहां तक कि बच्चों और शिशुओं में भी देखा जा सकता है। हालांकि यह शिशुओं और वयस्कों की उम्र में बेहद कम देखा जाता है।

निम्न कारण आपमें सेप्टिक अर्थराइटिस होने के खतरे को बढ़ा सकते हैं।

  • यदि आपको बनावटी जोड़े लगे हों
  • शरीर में कहीं और बैक्टीरियल संक्रमण (bacterial infection) हो
  • कोई दीर्घकालिक बीमारी हो जैसे कि डायबिटीज (diabetes) या रूमेटाइड अर्थराइटिस (rheumatoid arthritis)
  •  ड्रग्स इंजेक्ट करते हों
  • ऐसी दवा लेते हों जो आपके प्रतिरक्षा तंत्र (immune system) को कमज़ोर करता हो
  • हाल ही में जोड़ों में चोट लगी हो
  • हाल ही में जोड़ों की सर्जरी हुई हो

बैक्टीरियल अर्थराइटिस का पता कैसे लगाते हैं?

अगर ऊपर दिये लक्षणों के कारण सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) की शंका है तो आपके डॉक्टर

खून की जांच (blood test)
कर सकते हैं और प्रभावित जोड़े से द्रव्य का नमूना ले सकते हैं।

अगर आपको सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) है तो आमतौर पर आपके खून और द्रव्य में व्हाइट ब्लड सेल (white blood cell) अधिक मात्रा में हो सकते हैं। जो एक प्रकार से संक्रमण का संकेत है। हालांकि सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) के कुछ मामलो में इन जाँचों के नतीजे सामान्य आते हैं इसलिए उनपर संक्रमण को दूर करने का भरोसा नहीं कर सकते हैं।

बैक्टीरियल अर्थराइटिस का इलाज कैसे होता है?

सेप्टिक अर्थराइटिस (septic arthritis) का इलाज फ्लुक्लोसैसिलिन (flucloxacillin) नामक एंटीबायोटिक (antibiotics) से किया जाता है। आपको कम से कम 2 हफ्ते तक अस्पताल में रुकने की ज़रूरत पड़ सकती है ताकि आपको नस के द्वारा एंटीबायोटिक (antibiotics) दी जा सके। इसके बाद आपको कम से कम आने वाले चार हफ़्तों तक एंटीबायोटिक (antibiotics) टैबलेट लेने की ज़रूरत पड़ सकती है।

मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टेफ़ीलोकोकस ऑरियस (Methicillin-resistant Staphylococcus aureus) MRSA संक्रमण एक संभावित समस्या है। अगर जोड़ों में MRSA संक्रमण हुआ है तो इसके बैक्टीरिया का इलाज करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाले ज़्यादातर एंटीबायोटिक (antibiotics) के प्रति प्रतिरोधकता होती है।

इसमें सुई और सिरिंज की सहायता से आपके जोड़ों से द्रव्य निकालने की भी ज़रूरत पड़ सकती है। यह सामान्य रूप से ऑर्थोपेडिक सर्जन (orthopaedic surgeon) द्वारा किया जाता है।

अपना एंटीबायोटिक (antibiotics) का कोर्स खत्म करने के बाद आप पूरी तरह ठीक हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।