वैजिनाईटिस(Vaginitis-योनि में जलन और सूजन)

2nd September, 2022 • 2 min read

योनि में होने वाली सूजन या पीड़ा को योनिशोथ या वैजिनाइटिस कहते हैं।

यह लेख मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा गया था। इस लेख का मूल संस्करण यहां देखा जा सकता है। यह Karen Gordon द्वारा लिखा गया है और Dr Ann Nainan ने इसकी मेडिकल समीक्षा की है।

वैजिनायटिस से ग्रस्त कई महिलाओं को असामान्य रूप से योनि स्राव, योनि में खुजली और जलन होने के साथ ही यौन सम्बन्ध बनाते समय अथवा मूत्र विसर्जन के समय बेचैनी शुरू हो जाती है। विशेष रूप से सम्भोग करने के बाद तेज़ दुर्गन्ध आना भी इसका एक लक्षण हो सकता है।

इस से पीड़ित कुछ महिलाओं में कुछ लक्षण हो सकते हैं अथवा इन में से कोई भी लक्षण नहीं भी हो सकता है।

इस पृष्ठ में इन परिस्थितियों से मिल सकने वाली अधिकतर ऐसी जानकारी शामिल है जिसे वैजिनाईटिस(Vaginitis) के संभावित कारणों में गिना जा सकता है ।

इस निर्देशिका को अपनी स्थिति के परीक्षण करने की बजाय ये यह अनुमान लगाने के लिए करें कि वजाइनाइटिस(Vaginitis) क्यों हो रहा है।

यदि आपको ऐसा लगे कि योनि में पीड़ा का कारण संक्रमण है तब आप अपनी डॉक्टर से मिलें. यदि आपकी योनि में किसी प्रकार का संक्रमण है तब आप असामान्य योनि स्राव के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी पढ़ सकती हैं।

योनि शोथ क्यों होता है ?

योनि शोथ(वैजीनाईटिस) होने के पीछे निम्नलिखित संक्रमण अथवा कारक हो सकते हैं :

  • योनि में सामान्यतः होने वाला फ़ंगल संक्रमण, थ्रश(
    thrush
    )
  • योनि में होने वाला बैक्टीरियल संक्रमण- बैक्टीरियल वैजिनोसिस(
    bacterial vaginosis
    )
  • यौन सम्बन्धों के कारण हुआ रोग-ट्राईकोमोनिएसिस(
    trichomoniasis
    )
  • सूक्ष्म परजीवी(tiny parasite) के कारण हुआ STI या यौन संक्रमण
  • साबुन अथवा कपड़े का कंडिशनर
  • या फिर शुक्राणुओं को समाप्त करने के लिए प्रयोग की गयी दवा (स्पर्मिसाइड)
  • (शुक्राणुओं को समाप्प्त करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला रसायन, जिसे कभी-कभी निरोध (कंडोम) में देखा जा सकता है
  • अपनी योनि के भीतर धुलाई-सफाई करते समय
  • क्लैमाइड़ीया- बैक्टीरिया से हुआ यौन इन्फ़ेक्शन
  • जेनिटल हर्पीज(
    genital herpes
    ) – सामान्य हर्पीज वायरस के कारण हुआ यौन संचारित रोग

इन परिस्थितियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए इन लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं ।

योनिशोथ (वैजिनाईटिस) का उपचार कैसे करें ?

योनिशोथ का उपचार इसके कारण पर निर्भर करता है ।

फ़ंगल संक्रमण को फ़ंगस विरोधी – एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है जबकि बैक्टीरिया के संक्रमण के लिए एंटीबायोटिक दवाएँ दी जाती हैं।

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।