ब्रेसेज़ और आर्थोडान्टिक्स (Braces and orthodontics)

3 min read

ब्रेसेज़ की बहुत मांग है। यहां इस प्रकार के दांत के इलाज से संबंधित कुछ सामान्य सवालों के जवाब हैं।

ब्रेसेज़ क्यों लगाते हैं?

आर्थोडान्टिक्स (orthodontics) इलाज का उद्देश्य आपके दांतों को बढिया करना है। इसमें ठीक से काटना , आराम से खाना और आसानी से दांत और मसूड़ों का ख्याल रखना शामिल है। और आपकी मुस्कान के लिए भी लाभदायक है।

इलाज में ब्रेसेज़ (braces) का इस्तेमाल हमेशा टेढ़े, आगे निकले या उभरे दांतों को सीधा करने, दांतो के बीच की जगह को बन्द करने और दांत के काटने को सही करने के लिए होता है ताकि जब आप मुँह बन्द करें तो ऊपर और नीचे के दांत मिल जाएं।

इलाज आमतौर पर 18 महीनों से 2 साल तक चलता रहता है और हर 4 से 6 हफ्ते में ऑर्थोडॉन्टिस्ट (orthodontist) के पास जाना ज़रूरी होता है।

आर्थोडान्टिक्स इलाज कितना सामान्य है?

अपने दांतों को सीधा करने के लिए ऑर्थोडॉन्टिक (orthodontic) इलाज शुरू करने वालों में 13 से 17 वर्ष के बच्चों कि बहुतायत है। ब्रेसेज़ (Braces) आमतौर पर बच्चों में अधिक सफल होते हैं, यही वजह है कि ज्यादातर ऑर्थोडॉन्टिक (orthodontic) मरीज़ बच्चे होते हैं।

वयस्कों में ऑर्थोडॉन्टिक (orthodontic) मरीज़ 100 में 1 से भी कम हैं। लेकिन पहले से अधिक वयस्क अब इलाज चाहते हैं क्योंकि वह बच्चे होने पर चूक गए थे।

ब्रेसेज़ लगवाने के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है?

ऑर्थोडॉन्टिक (orthodontic) इलाज की आदर्श उम्र 12 या 13 साल होती है, जब आप विकास कर रहे होते हैं। वयस्कों में सुधार के अवसर बहुत सीमित होते हैं और ज़्यादातर सर्जरी की ज़रूरत पड़ती है।

मैं ब्रेसेज़ कैसे लगवाऊँ?

ब्रेसेज़ (braces) लगवाने के लिए आपको आपके डेंटिस्ट (dentist) द्वारा ऑर्थोडॉन्टिस्ट (orthodontist) के पास जाने की सलाह दी जा सकती है। नियम के अनुसार केवल पंजीकृत विशेषज्ञ ही खुद को विशेषज्ञ ऑर्थोडॉन्टिस्ट (orthodontist) बुला सकते हैं।

ब्रेसेज़ कैसे होते हैं?

यहां बहुत अलग-अलग तरह के ब्रेसेज़ (braces) होते हैं। कुछ हटाने योग्य होते हैं जिन्हें आप रात में खाना खाने या धोने के लिए बाहर निकाल सकते हैं। कुछ स्थिर होते हैं और हमेशा लगे रहते हैं। ज़्यादातर ब्रेसेज़ (braces) धातु के बने होते हैं लेकिन प्लास्टिक या सिरेमिक के भी उपलब्ध हैं। कुछ बहुत साफ होते हैं जिन्हें आप अपने दांतों पर मुश्किल से देख सकते है।

अलग-अलग तरह के ब्रेसेज़
के बारे में और पढ़ें

ब्रेसेज़ कितनी अच्छी तरह काम करते हैं?

ऑर्थोडॉन्टिक (orthodontic) आमतौर पर अच्छा काम करते हैं लेकिन जब आप ब्रेसेज़ (braces) पहनते हैं तो अपने दांतों पर ध्यान देना भी ज़रूरी है। ब्रेसेज़ (braces) में ज़्यादा खाना फंस सकता है और यह सामान्य रूप से ज़्यादा प्लेक (plaque) बनने का कारण हो सकते हैं।

आपको अपने दांतों की सफाई और आप जो खाते हैं उसका अतिरिक्त ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ सकती है- उदाहरण के लिए, शक्कर युक्त खाने की चीज़ों और पेय से परहेज करें। ऑर्थोडॉन्टिक (orthodontic) इलाज के समय आपको अपने डेंटिस्ट (dentist) को नियमित रूप से देखने की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

ब्रेसेज़ (braces) पहनते समय अपने दांतों की देखभाल के बारे में और पढ़ें

ऑर्थोडॉन्टिक या ब्रेसेज़
के बारे में और पढ़ें।

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।