ज्यादातर पुरुषों में कभी कभी लिंग (ling/penis) में तनाव लाने में असमर्थ होना सामान्य है। यह इन कारणों से होता है:
हालांकि अगर आपको बार-बार लिंग में तनाव लाने में समस्या होती है तो आपको इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (erectile dysfunction) हो सकता है, जिसे नपुंसकता (impotence) के नाम से भी जानते हैं।
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्या है? (What is erectile dysfunction/ED?)
जब नियमित रूप से आपके लिंग में तनाव नहीं आ पता है तो उसे ED कहते हैं। यह कुछ अवस्थाओं में हो सकता है, उदाहरण के लिए आपको हस्तमैथुन के समय तनाव हो सकता है लेकिन जब आप अपने पार्टनर के साथ होंगे तब नहीं।
अपने लक्षणों के कारण का पता लगाना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि ED अन्य अवस्थाओं का शुरुआती कारण हो सकता है। जैसे ह्रदय सम्बंधी समस्यतें/कार्डियोवस्कुलर डिज़ीज़ (cardiovascular disease, high blood pressure), उच्च रक्तचाप (high blood pressure) या डायबिटीज (diabetes)।
अगर आपको लगता है कि आपको ED के लक्षण हैं तो अपने डॉक्टर को दिखाना या जननेंद्रिय मेडिसिन क्लिनिक जाना बहुत ज़रूरी है। वे मूल्यांकन कर सकते हैं आपको इलाज की ज़रूरत है या नहीं।
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (erectile dysfunction) के बारे में और पढ़ें।