जी हाँ, कपड़े और तौलिए से कीटाणु फैल सकते हैं।
जी हाँ, कपड़े और तौलिए से कीटाणु फैल सकते हैं।
कपड़े और तौलिए से तीन मुख्य तरीकों से कीटाणु फैलते हैं:
कपड़े और तौलिए पर कीटाणु हमारे अपने शरीर द्वारा पहुँच सकते हैं। हम सभी की त्वचा की सतह पर, हमारी नाक में और हमारी आंत में बैक्टीरिया होते हैं। अक्सर ये हानिरहित होते हैं यानी कि ये हमें हानि नहीं पहुँचाते, लेकिन कुछ बैक्टीरिया इन्फेक्शन (infection) पैदा कर सकते हैं, खासकर उन लोगों में जिन्हें त्वचा की समस्या या घाव है।
अधिकांश कीटाणु सामान्य त्वचा के माध्यम से प्रवेश नहीं कर सकते, लेकिन हानिरहित रूप से त्वचा पर बस सकते हैं। अधिकांश संक्रमणों को रोकने में कपड़े धोने की तुलना में आपका अपने हाथों को नियमित रूप से धोना काफी महत्वपूर्ण है।
जंपर्स या ट्राउजर जैसे बाहरी कपड़ों की तुलना में अंडरवीयर पर कीटाणु होने की संभावना अधिक होती है। अंडरवीयर में मल के अंश और जेनिटल (जननांग) इन्फेक्शन (genital infections) जैसे कि थ्रश (thrush) से कीटाणु होते हैं।
हालांकि, आपके बाहरी कपड़ों पर भी कीटाणु आ सकते हैं, उदाहरण के लिए यदि आप किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल करते हैं या उल्टी की सफ़ाई करते हैं। यदि आप दूषित भोजन के संपर्क में आते हैं या किसी गंदी चीज से टकराते हैं, तो भी आपके बाहरी कपड़ों पर कीटाणु पहुँच सकते हैं।
अधिकांश कीटाणु कपड़ों पर कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं। इस बारे में और अधिक पढ़ें कि शरीर के बाहर बैक्टीरिया और वायरस कितने समय तक जीवित रह पाते हैं।
कपड़ों की सामान्य धुलाई से कीटाणुओं के इन्फेक्शन का ख़तरा कम होगा। कुछ स्थितियों में कपड़ों को सामान्य तापमान से अधिक पर और किसी ब्लीच आधारित प्रोडक्ट के साथ धोया जाना चाहिए ताकि ट्रांसमिशन के रिस्क को कम-से-कम किया जा सके।
आप जिन वस्तुओं की धुलाई कर रहे हैं, यदि उनसे बीमारी (हाई-रिस्क) होने की संभावना है, तो उन्हें ब्लीच-आधारित प्रोडक्ट के साथ 60C पर धोया जाना चाहिए। यदि आपके घर में किसी व्यक्ति को कोई संक्रामक बीमारी (infectious illness) है, तो वस्तुओं से बीमारी होने की संभावना है। निम्नलिखित आइटम भी हाई रिस्क वाले हैं:
हमेशा कपड़ों को धोने से पहले उनपर मौजूद किसी भी उल्टी या मल को हटा दें, और इसे टॉयलेट में फ्लश कर दें। अत्यधिक गंदे आइटम और भोजन पकाने में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को अन्य वस्तुओं से अलग धोएँ।
हाई रिस्क वाले कपड़े धोते समय दस्ताने पहनें और काम ख़त्म होने पर अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएँ, ऐसा करने से आप इन्फेक्शन से अपनी रक्षा कर सकते हैं।
यदि आप रोज़मर्रा की ऐसी वस्तुओं को धो रहे हैं, जिनसे बीमारी की संभावना नहीं है, तो डिटर्जेंट से नॉर्मल धुलाई करने से इन्फेक्शन को फैलाने के रिस्क को कम करने में बहुत प्रभावी होगा।
महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।