फार्मेसी के उपचार और किडनी की बीमारी

7 min read

किडनी की बीमारी (kidney disease) वाले लोगों के लिए कुछ दवाएं संभावित रूप से हानिकारक होती हैं। काउंटर से दवाई लेने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से उसकी जानकारी ज़रूर लें।

सलाहकार और रीनल फिजिशियन, प्रोफेसर डोनल ओ’डोनोग कहते हैं “जिनकी किडनी ठीक काम नहीं करती और किडनी की बीमारी गम्भीर है उन्हें अधिक ध्यान रखने की ज़रूरत है।“

“हल्के से मध्यम किडनी की बीमारी वाले ज़्यादातर लोग जो अन्यथा स्वस्थ हैं, वे बाकी लोगों की तरह ही सुरक्षापूर्वक काउंटर से वही दवाएँ लें सकते हैं।

आपके किडनी के काम का कोई भी चरण क्यों न हो हालांकि मैं हमेशा सलाह दूँगा काउंटर से दवाई लेने से पहले अपने फार्मासिस्ट या डॉक्टर से बात करें ताकि आप खतरे और लाभ को तौल सकें।”

प्रोफेसर डोनल ओ’डोनोग के अनुसार कुछ काउंटर से ली गयी दवाओं के द्वारा आपका नुकसान होने का ज़्यादा खतरा होता है अगर:

  • आप दस्त (diarrhoea), उल्टी (vomiting) से तुरंत डिहाइड्रेटेड (dehydrated) हो जाते हैं या बुखार जैसे स्थिति (feverish illness)
  • आपको किडनी की गम्भीर बीमारी है ( स्टेज 4 या 5 या किडनी सामान्य से 30% कम काम कर रहा है)
  • आपको हल्की से मध्यम किडनी की बीमारी है (स्टेज 3 के साथ किडनी सामान्य से 60-30% बीच काम कर रहा है) या अन्य गम्भीर बीमारी जैसे कि कॉर्ननरी हृदय की बीमारी (coronary heart disease) है।

अगर आपको किडनी की बीमारी है तो यहां काउंटर से ली जाने वाली उन दवाओं की सूची है कि कौन सी आपके लिए सुरक्षित है और किससे आपको बचना चाहिए। यह बस एक गाइड है। ज़्यादा स्पष्ट जानकारी के लिए अपने फार्मासिस्ट, रीनल विशेषज्ञ (renal specialist), या डॉक्टर से सलाह लें।

सिरदर्द का उपचार (Headache remedies)

क्या सुरक्षित है:

पैरासिटामोल (paracetamol) सुरक्षित होता है और सिरदर्द के इलाज में सबसे अच्छा दर्दनिवारक है। हालांकि आपको घुलनशील पैरासिटामोल (soluble paracetamol) से बचना चाहिए। क्योंकि उनमें सोडियम ज़्यादा होता है।

किससे बचना चाहिए:

अगर आपकी किडनी 50% से कम काम कर रही है उन दर्दनिवारकों से बचें जिसमें एस्पिरिन (aspirin) ,

इबुप्रोफेन
या ऐसी दवा मिली होती है जैसे डिक्लोफेनेक (diclofenac)। जो हाल ही में वोल्टेयर पेन इज़ टैबलेट के रूप में उपलब्ध हुआ है। ये उत्पाद खराब किडनी के कार्य को बिगाड़ सकते हैं।

अगर आप

किडनी ट्रांसप्लांट
के बाद एंटी-रिजेक्शन ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो आपको इबुप्रोफेन से भी बचना चाहिए।

एक दिन में 75-150 मिलीग्राम तक

एस्पिरिन की कम खुराक
इस्तेमाल की जा सकती है। अगर यह वस्कुलर बीमारी को रोकने के लिए निर्धारित की गई है।

खांसी और ज़ुखाम की दवा (Cough and cold medicines)

खाँसी (cough) और ज़ुखाम (cold) के लिए उपलब्ध ज़्यादातर उत्पादों में सामग्री का मिश्रण मिला होता है। इसलिए पैकेजिंग को ध्यान से देख लें।

क्या सुरक्षित है:

कोई भी उत्पाद जिसमें पैरासिटामोल होता है।

किससे बचना चाहिए:

खाँसी और ज़ुखाम की कुछ दवाओं में एस्पिरिन (aspirin) की ज़्यादा खुराक मिली होती है। जिससे बचना बेहतर है।

कई सारी ज़ुखाम की दवाओं में

डिकंजेस्टेन्ट
भी मिला होता है जिससे आपको बचना चाहिए अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) है।

बन्द नाक को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है मेंथोल के साथ भाप लें। खांसी में गले के आराम के लिए साधारण लिंक्टस या ग्लिसरीन वाली शहद और नीबु का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मांसपेशियों या जोड़ों के दर्दनिवारक (Muscle and joint pain relievers)

क्या सुरक्षित है:

अगर आपको मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द है तो स्किन क्रीम लोशन का इस्तेमाल सबसे बढ़िया है। जैसे कि डीप हीट (deep heat), रालजेक्स (ralgex) और टाइगर बाम (tiger balm) जिसे आप दर्द वाली जगह पर रगड़ सकते हैं।

किससे बचना है:

अगर आपकी किडनी (kidney) 50% से कम काम कर रही है तो उन टैबलेट से बचें जिसमें इबुप्रोफेन (ibuprofen) या ऐसी अन्य दवा मिली होती है जैसे कि डिक्लोफेनेक।

इबुलेव (ibuleve) (इबुप्रोफेन युक्त) जेल या स्प्रे इबुप्रोफेन (ibuprofen) गोलियों से अधिक सुरक्षित है। हालांकि, यह पूरी तरह खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि दवा की थोड़ी मात्रा आपकी त्वचा में प्रवेश कर रक्तप्रवाह (bloodstream) में चली जाती है

बदहजमी की दवाएं (indigestion remedies)

क्या सुरक्षित है:

कभी-कभार

बदहजमी
के इलाज के लिए गैविसोन लिक्विड (gaviscon liquid) या टैबलेट लेना सुरक्षित है जैसे रेमेगेल (remegel) और रेनी टैबलेट (rennie tablets) जिसमें कैल्शियम कार्बोनेट (calcium carbonate) मिला होता है।

किससे बचना चाहिए:

बदहजमी के इलाज के लिए ऐडवाँस गैविसोन का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसमें पोटैशियम (potassium) होता है। एल्युमिनियम या मैग्नीशियम मिली दवाओं जैसे कि अलड्रोक्स (aludrox) या मालोक्स (maalox)से बचें जबतक वह रीनल डॉक्टर (renal doctor) द्वारा ना लिखी जाएं।

सीने में जलन का उपचार (Heartburn remedies)

क्या सुरक्षित है:

रैनिटिडिन (ज़ांटैक) फैमोटिडिन (पेप्सिड) और ओमेप्राज़ोल (लॉसेक) का इस्तेमाल

सीने में जलन
से अल्पकालिक आराम के लिए करते हैं।

किससे बचें:

सीने में जलन के लिए सिमेटिडिन (टैगामेट) लेने से बचें। क्योंकि यह खून की जांच में क्रिएटिनिन में वृद्धि का कारण बन सकता है, जिससे ऐसा लगता है जैसे आपकी किडनी की कार्यक्षमता और खराब हो गई है।

हे फीवर और एंटी एलर्जी दवाएं (Hay fever and anti-allergy medicines)

क्या सुरक्षित है:

एलर्जी के लक्षणों में आराम के लिए एंटीहिस्टामाइन टैबलेट नेज़ल स्प्रे (nasal sprays) और आई ड्रॉप (eye drop) लेना सुरक्षित है। जिसमें जाने-माने ब्रांड जैसे पीरिटोन (क्लोरोफिरमाइन) और क्लैरिटी (लोरैटैडाइन) शामिल हैं।

अगर आप ज़िरटेक (सेट्रिज़िन) का इस्तेमाल करते हैं और आपके किडनी की कार्यक्षमता (kidney function) 50% से कम है तो जो खुराक आप लेते हैं उसे कम करने की ज़रूरत पड़ सकती है। या इसे केवल हर दूसरे दिन लें, या इससे पूरी तरह से बचें। आपके डॉक्टर या फार्मासिस्ट आपको सलाह दे सकते हैं।

एंटीहिस्टामाइन
के बारे में और पढ़ें।

मल्टीविटामिन (multivitamins)

क्या सुरक्षित है: कोई भी विटामिन वाली दवाई जिसमें विटामिन ए ना मिला हो।

किससे बचें: विटामिन ए मिले होने से मल्टीविटामिन ज़हरीले हो सकते हैं। किडनी द्वारा शरीर से विटामिन ए को साफ किया जाता है लेकिन किसी को यह नहीं पता होता है कि किडनी का काम किस खुराक से कम हो रहा है।

एफरवेसेन्ट विटामिन टैबलेट के प्रत्येक टैबलेट में 1 ग्राम (g) नमक हो सकता है। अगर आपको नमक लेना कम करने या देखने की सलाह मिली है तो नॉन एफरवेसेन्ट टैबलेट लें।

कब्ज़ का उपचार (Constipation remedies)

क्या सुरक्षित है:

आप कब्ज़ (constipation) के इलाज के लिए सेन्ना (senna) टैबलेट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका कब्ज़ (constipation) जारी रहता है तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

किससे बचना चाहिए:

फाइबोजेल (fybogel) तभी काम करता है अगर आप इसे बहुत ज़्यादा पीते हैं इसलिए यह किडनी की बीमारी (kideny disease) वाले लोगों के लिए ठीक नहीं है।

दस्त का उपचार (Diarrhoea remedies)

क्या सुरक्षित है:

आप दस्त के इलाज के लिए लोपेरामाइड (इमोडियम) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको दस्त, उल्टी और किडनी की समस्या (kidney problem) है तो आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट (pharmacist) से सलाह लेनी चाहिए।

पूरक दवाएं (Complementary remedies)

क्या सुरक्षित है:

किडनी के मरीज के लिए होमियोपैथिक दवाएं सुरक्षित हैं।

होमियोपैथी
के बारे में और पढ़ें।

किससे बचना चाहिए:

अगर आपको किडनी की बीमारी है तो हर्बल दवाओं से बचें क्योंकि वो आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं। जैसे कि खराब मन के लिए दी जाने वाली दवा सेंट जॉन्स वोर्ट किडनी की बीमारी के लिए निर्धारित दवाओं के साथ प्रतिक्रिया कर सकता है। अन्य जैसे कि एकिनेसिया (echinacea) (ज़ुखाम और फ्लू के दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है) वो सीधे किडनी के काम पर असर डाल सकते हैं, इसलिए आपको उनका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

एक और समस्या यह है कि हर्बल इलाज के विभिन्न ब्रांडों और यहां तक ​​कि एक ही ब्रांड के अलग-अलग बैच सक्रिय सामग्री की मात्रा के शर्तों पर बड़े पैमाने पर अलग हो सकते हैं। इससे यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि खुराक कितनी मजबूत होगी।

किडनी की बीमारी और काउंटर से ली जाने वाली दवाओं के बारे में आपका फार्मासिस्ट कैसे सलाह दे सकता है इस बारे में और पढ़ें।

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।