COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी

26th October, 2022 • 10 min read

यह लेख मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा गया था। इस लेख का मूल संस्करण यहां देखा जा सकता है। यह Jo Waters द्वारा लिखा गया है और Dr Ann Nainan ने इसकी मेडिकल समीक्षा की है।

COVID-19 (कोरोनावायरस) महामारी की शुरुआत के बाद, दुनिया भर के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं - और अब कई देश लोगों का टीकाकरण करना शुरू कर चुके हैं या शुरू करने वाले हैं।
UK पहला देश था जिसने वैक्सीन को अनुमोदित करने और उपयोग करने के लिए एक बड़े पैमाने पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया था - फाइजर/बायोटेक (Pfizer/BioNTech) वैक्सीन। परीक्षण पूरा होने से पहले ही चीन और रूस ने UK के पहले ही कुछ टीके देने शुरू कर दिए थे।

ऑक्सफ़ोर्ड/एस्ट्राजेनेका (Oxford/AstraZeneca) वैक्सीन भी ब्रिटेन में लोगों को दी जा रही है और Moderna वैक्सीन को उपयोग के लिए स्वीकृति दी गई है, हालांकि इस तीसरे टीके की आपूर्ति बसंत के महीनों से पहले नहीं हो सकती है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में, Pfizer/BioNTech वैक्सीन और Moderna वैक्सीन आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित की गई हैं। भारत में, Oxford/AstraZeneca वैक्सीन और कोवाक्सिन (Covaxin) को आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृति दे दी गई है। कोवाक्सिन को परीक्षण पूरा होने से पहले मंजूरी दी गई है।
अन्य COVID-19 टीके जल्द ही स्वीकृत हो सकते हैं, और कई टीके अभी बनाए जा रहे हैं।
यहां आपको COVID-19 टीकों के बारे में महत्वपूर्ण बातें जानने की जरूरत है, जिसमें वे कैसे काम करते हैं, कब आपको वैक्सीन मिल सकती है, और वे कितने प्रभावी हैं, आदि शामिल हैं।

COVID-19 के टीके कैसे काम करते हैं?

एक वैक्सीन आपके शरीर की प्रतिरक्षा (प्रतिरक्षा प्रणाली) को उस वायरस को चिन्हित कर उससे लड़ने के लिए प्रशिक्षित करती है जिसके लिए इसे तैयार किया गया है। यदि आप उन कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं, तो टीका आपको बीमार होने से रोकेगा।

COVID-19 के लिए कई प्रकार के टीके बनाए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:

निष्क्रिय विषाणु टीके (inactivated virus vaccines)। ये वायरस के एक रूप का उपयोग करते हैं जिसे सुरक्षित बनाया गया है। इसका मतलब है कि वे आपको बीमार नहीं करेंगे, लेकिन आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली उसपर प्रतिक्रिया करेगी

वायरल वेक्टर टीके (viral vector vaccines)। ये एक वायरस का उपयोग करते हैं जिसे (genetically engineered) बनाया गया है और वो बीमारी का कारण नहीं बनते हैं, लेकिन वे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के प्रतिक्रिया का कारण बनते हैं। Oxford/AstraZeneca वैक्सीन एक वायरल वेक्टर वैक्सीन है

प्रोटीन-आधारित टीके (protein-based vaccines)। ये प्रोटीन के टुकड़ों का उपयोग करते हैं जो आपके इम्यून सिस्टम के प्रतिक्रिया पाने के लिए वायरस की नकल करते हैं
आरएनए और डीएनए टीके (RNA and DNA vaccines)। ये एक प्रोटीन बनाने के लिए आनुवंशिक जानकारी का उपयोग करते हैं जिसपर आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली प्रतिक्रिया देती है। Pfizer/BioNTech और Moderna टीके आरएनए टीके हैं

COVID-19 वैक्सीन कितनी जल्दी काम करना शुरू कर देती है?

COVID-19 वैक्सीन कितनी जल्दी काम करना शुरू कर देती है?
COVID-19 टीकाकरण होने के बाद, वायरस से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाओं को बनाने में आमतौर पर शरीर को कुछ सप्ताह लगते हैं। इसका अर्थ है कि टीका लगने के ठीक पहले या बाद में COVID-19 से संक्रमित होना और उससे अस्वस्थ हो जाना संभव है क्योंकि टीके को काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।

क्या COVID-19 के प्रति निमोनिया के टीके कारगर हैं?

दुर्भाग्य से, COVID-19 के लिए निमोनिया के टीके काम नहीं करते हैं, यही वजह है कि वैज्ञानिकों को नए टीके बनाने पड़े हैं। वे आपको निमोनिया से बचाने में मदद कर सकते हैं, जो एक और श्वसन बीमारी है (अधिक जानकारी के लिए

यहां देखें
)।

मुझे COVID-19 टीका कब मिलेगा?

आपको कब एक COVID-19 वैक्सीन मिल सकती है, यह कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें आप किस देश में रहते हैं, आपकी सरकार की योजनाएँ क्या हैं, और आपको वायरस से कितना ख़तरा हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि लोगों के कुछ समूहों को पहले वैक्सीन मिलनी चाहिए, क्योंकि वे ज़्यादा जोखिम में हैं। इनमें फ्रंटलाइन स्वास्थ्य और देखभाल कार्यकर्ता जिन्हें संक्रमण होने की ज़्यादा सम्भावना है, अन्य स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे मधुमेह या हृदय रोग) से ग्रस्त लोग जिन्हें वायरस से मृत्यु की ज़्यादा सम्भावना है और वृद्ध शामिल हैं।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इन प्राथमिकता वाले समूहों को सुरक्षित किए जाने के बाद ही लोगों के अन्य समूहों को वैक्सीन मिलना चाहिए, जब वैक्सीन की अधिक खुराकें उपलब्ध हों। इसलिए यदि आप उच्च जोखिम वाले समूह में नहीं हैं, तो आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है।

अगर मुझे पहले से ही संक्रमण हो चुका है तो क्या मुझे COVID-19 वैक्सीन की आवश्यकता है?

आपको COVID-19 हुआ हो या नहीं, आपको दोनो स्थितियों में वैक्सीन लेने की पेशकश की जाएगी। यदि आप वर्तमान में COVID-19 से संक्रमित हैं, तो आपको तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक आप ठीक नहीं हो जाते हैं और आपको ख़ुद को अलग रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती। UK के दिशा निर्देशों के अनुसार आपको लक्षणों की शुरुआत के बाद या अपने यदि आपने कोई लक्षण नहीं देखा है तो सकारात्मक परीक्षण के बाद कम से कम 4 हफ़्तों तक इंतजार करना चाहिए।

COVID-19 का टीका कैसे दिया जाता है?

विकसित किए जा रहे COVID-19 के अधिकांश टीके इंजेक्शन द्वारा दिए गए हैं और आपको अलग-अलग समय पर 2 खुराकों की आवश्यकता होगी।
नवीनतम प्रमाण बताते हैं कि वैक्सीन की पहली खुराक ज्यादातर लोगों को 3 महीने तक बचाती है। इस वजह से, UK में, दो खुराक के बीच के अंतराल को बदला गया है। पहले, दूसरी खुराक पहली खुराक के 21 दिन बाद दी जा रही थी। अब, यह पहली खुराक के 12 हफ़्तों बाद दी जाती है।
अमेरिका में, Pfizer/BioNTech वैक्सीन को 2 खुराकों में 21 दिनों के बीच दिया जाता है। Moderna वैक्सीन भी 2 खुराकों में दी जाती है, लेकिन इसमें 28 दिनों का अंतराल होना चाहिए।

COVID-19 वैक्सीन के दुष्प्रभाव क्या हैं?

सभी दवाओं की तरह, टीके भी दुष्प्रभाव पैदा कर सकते हैं। हालांकि, COVID-19 वैक्सीन के अधिकांश दुष्प्रभाव हल्के हैं और एक सप्ताह से अधिक नहीं चलने चाहिए। उनमे शामिल है:

  • इंजेक्शन के स्थान पर दर्द और सूजन
  • थकान महसूस करना
  • सरदर्द
  • दर्द महसूस करना
    बहुत कम मामलों में, लोगों को वैक्सीन से एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई है। ऐसा टीकाकरण होने के कुछ मिनटों के भीतर होने की सबसे अधिक संभावना है। यदि आपको लगता है कि आपको कोई एलर्जी है, तो तत्काल चिकित्सा सहायता लें।

क्या COVID-19 वैक्सीन सुरक्षित है?

UK में, अनुमोदित COVID-19 टीके सभी क्लिनिकल परीक्षणों और सुरक्षा जांचों से गुज़रे हैं, जिनसे अन्य सभी लाइसेंस प्राप्त दवाओं को गुजरना पड़ता है।
US में, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने वहां इस्तेमाल होने वाले टीकों के लिए 'इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन’(Emergency Use Authorization(EUA)) जारी किया है। यदि कोई टीका क्लिनिकल परीक्षण के अंतिम चरण में है लेकिन परीक्षण अभी तक समाप्त नहीं हुआ है, तो EUA दिया जा सकता है। यह तब होता है जब एफडीए यह निर्णय लेता है कि लाभ किसी भी जोखिम से ज़्यादा हैं।

गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए सलाह

गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह टीका असुरक्षित नहीं है, लेकिन इसे नियमित रूप से देने से पहले अधिक साक्ष्य की आवश्यकता है।
वे लोग जो गर्भवती हैं वे वैक्सीन ले सकती हैं यदि उन्हें COVID-19 से संक्रमित होने का ज़्यादा ख़तरा या उससे गंभीर बीमारी का ख़तरा हो। जो लोग स्तनपान करवा रहे हैं वे भी वैक्सीन लगवाने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करवा रही हैं, तो आपको वैक्सीन लगवाने से पहले किसी स्वस्थ्यकर्मी से बात करनी चाहिए।

यदि आपको कोई अन्य मेडिकल स्थिति है तो सलाह

कुछ अंतर्निहित मेडिकल स्थितियों वाले लोग COVID-19 से गंभीर रूप से बीमार होने के उच्च जोखिम में हैं। यह लोग वैक्सीन ले सकते हैं, जब तक उन्हें कभी भी वैक्सीन के किसी भी अंश से गंभीर ऐलर्जी नहीं हुई हो।
इसमें वे लोग शामिल हैं जो इम्यूनोसप्रेस्ड (कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली) हैं। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों के लिए टीका कितना प्रभावी है। यदि आपकी इम्यूनिटी कमज़ोर है (immunosuppressed), तो आप को वैक्सीन लगने के बाद भी COVID -19 से बचने के लिए उपाय करना बहुत महत्वपूर्ण है।
वैक्सीन फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों के लिए सुरक्षित है।
यदि आपको कोई अंतर्निहित मेडिकल स्थिति है और आप किसी भी तरह से अनिश्चित हैं कि आपको टीका लेना चाहिए या नहीं, तो आप उससे पहले एक स्वास्थ्यकर्मी से बात करें।

COVID-19 टीका कितना प्रभावी है?

COVID-19 वैक्सीन कितनी अच्छी तरह काम करती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा वैक्सीन लिया है। वर्तमान में उपयोग/विकसित किए जा रहे 3 मुख्य टीकों की प्रभावशीलता इस प्रकार है:

  • पहली खुराक के 28 दिन बाद से Pfizer/BioNTech वैक्सीन 95% प्रभावी बताया गया है
  • Moderna वैक्सीन के शुरुआती परीक्षणों से पता चला है कि यह 94.5% प्रभावी है
  • Oxford/AstraZeneca का कहना है कि इसके टीके की कुल प्रभावशीलता 70% है

यह ध्यान में रखने योग्य है कि जब Pfizer/BioNTech के कहा है कि इसका कोरोनावायरस टीका 95% प्रभावी है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि टीका 100 में से 95 लोगों में काम करेगा।

एक वैक्सीन की प्रभावशीलता (जिसे प्रभावकारिता के रूप में जाना जाता है) को जिन्होंने टीका नहीं लगाया है, उनके संक्रमित होने के जोखिम की तुलना ऐसे लोगों के साथ करके जिन्होंने टीका लगाया है, द्वारा नापा जाता है। 95% प्रभावशीलता का मतलब है कि टीका लगवाने वाले लोगों के समूह में टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की तुलना में 95% कम मामले होंगे।

Pfizer/BioNTech वैक्सीन के परीक्षणों में, भाग लेने वाले लोगों में COVID-19 के 170 मामले थे। 170 लोगों के इस समूह में, 162 को टीका नहीं दिया गया था, और 8 को दिया गया था।
अन्य ध्यान देने योग्य बात है कि वैक्सीन परीक्षण वैज्ञानिक परिस्थितियों में किया गया है। फिलहाल, कोई भी यह सुनिश्चित नहीं कर सकता कि टीके वास्तविकता में कितनी अच्छी तरह से काम करेंगे। उसके लिए हमें इंतजार कर देखना होगा।

एक वैक्सीन की प्रभावशीलता (जिसे प्रभावकारिता के रूप में जाना जाता है) को जिन्होंने टिका नहीं लगाया है, उनके बीमारी के जोखिम की तुलना ऐसे लोगों के साथ करके जिन्होंने टीका लगाया है, द्वारा नापा जाता है। 95% प्रभावशीलता का मतलब है कि टीकाकरण लगवाने वाले लोगों के समूह में टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की तुलना में 95% काम मामले होंगे।

Pfizer/BioNTech वैक्सीन के परीक्षणों में, भाग लेने वाले लोगों में COVID-19 के 170 मामले थे। 170 लोगों के इस समूह में, 162 को टीका नहीं दिया गया था, और 8 को दिया गया था।

अन्य ध्यान देने योग्य बात है कि वैक्सीन परीक्षण वैज्ञानिक परिस्थितियों में किया गया है। फिलहाल, कोई भी यह सुनिश्चित नहीं कर सकता कि टीके वास्तविकता में कितनी अच्छी तरह से काम करेंगे। उसके लिए हमें इंतजार कर देखना होगा।

महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।