अगर कोई सेक्स करने के अलावा, चुंबन , छूने या अन्य किसी यौन गति-विधि के लिए कह रहा है तो उसे ‘’ना’’ कhना, गलत नहीं है।रिश्तों और यौन संबंधों में ‘’ना’’ एक अहम शब्द है। जानें कि आप किसी को ‘’ना’’ कैसे कह सकते हैं ।
अगर कोई सेक्स करने के अलावा, चुंबन , छूने या अन्य किसी यौन गति-विधि के लिए कह रहा है तो उसे ‘’ना’’ कhना, गलत नहीं है।रिश्तों और यौन संबंधों में ‘’ना’’ एक अहम शब्द है। जानें कि आप किसी को ‘’ना’’ कैसे कह सकते हैं ।
किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि आपकी मर्जी से खिलाफ कोई कुछ ऐसा करे जिसके लिए आप तैयार नहीं। भले ही कोई भी हो , आपको पूरा अधिकार है कि आप किसी भी बिंदु पर उसे ना कह सकें। अगर आप सेक्स करना चाहते हैं , पर आपका प्रेमी या प्रेमिका या दोस्त , इसके लिए राजी नहीं है तो उसकी भावनाओं की इज्जत करनी चाहिए।
आपने जो अपने दोस्तों से सुना था, उससे आप ये सोच सकते हैं कि सभी युवा सेक्स करते हैं। कुछ युवा इसके लिए, तब तक का इंतजार करते हैं जब तक वे और बड़े न हो जाएं, इसलिए केवल आप अकेले नहीं है, जो ना कहेंगें। अगर आपने पहले भी सेक्स किया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको दोबारा भी इसे करना ही होगा। हर बार यह आप पर निर्भर करता है ।
जब आप किसी से मिलते हैं तो एक दूसरे के साथ सहमति से सेक्स करने में कई बार, हफ्ते, महीने या साल लग सकता है। अपना समय लें और अपनी और अपने साथी की भावनाओं के बारे में सोचें। कभी भी एक-दूसरे को जल्दबाज़ी के लिए ना कहें।
अपने रिश्तों के बारे में बात करने की कोशिश करें। आपसी बातचीत, आपको बताने में मदद करती है कि सही समय कब है और आप अनुमान लगाने के बजाय यह जानते हैं कि आप दोनों कैसा महसूस करते हैं।
वे लोग जो आपके साथ सेक्स करना चाहते हैं वो आपसे हाँ करवाने के लिए कुछ कहेंगे। यहाँ कुछ जवाब हैं जो आप ऐसे परिस्थिति में उनसे कह सकते हैं:
सवाल: “क्या तुम मुझे पसंद नहीं करतीं?"
आपका जवाब: “हां, लेकिन मैं आपका सम्मान करती हूं, या आप बहुत अच्छे हैं, लेकिन मैं आपको बेहतर जानना चाहती हूं।”
सवाल: “मेरे दोस्तों को लगता है कि हमें अब तक सेक्स कर लेना चाहिए था”
जवाब: “ वे नहीं जानते कि हमारे लिए सबसे बेहतर क्या है , या आपको चाहिए कि मैं क्या सोचती हूं , आप इस पर ध्यान दें।”
सवाल: “हमें कंडोम के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है”
जवाब: “मैं मां बनने के लिए तैयार नहीं हूं और मैं संक्रमित होने का खतरा भी नहीं उठाना चाहती।”
सवाल: “ चलो भी, बस इसे खत्म कर दो।”
जवाब: “अगर हम इंतजार करें, जब तक कि हम तैयार न हों, यह बहुत अच्छा होगा “।
सवाल: “अगर तुम मुझसे प्यार करती हो, तो तुम्हें यह करना चाहिए।”
जवाब: “क्योंकि मैं तुमसे प्यार करती हूं इसलिए मैं इंतजार करना चाहती हूं या अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो तुम ऐसा नहीं कहोगे।”
सवाल: “अगर हम जल्द ही ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं बुरा मान जाऊँगा!”
जवाब: “आपको जीव विज्ञान के पाठ की आवश्यकता है , इंतजार करना आपके लिए बुरा नहीं है।”
सवाल: “लेकिन आपकी उम्र सहमति की उम्र से अधिक हैं”
जवाब: “क्योंकि यह कानूनी है, इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे करना चाहिए। मैं तय करूंगी कि मैं कब तैयार हूं”
यदि आप दोनों सेक्स करने के लिए सहमत हैं, तो सुनिश्चित करें कि:
यह अजीब लग सकता है, लेकिन ना बोलने की कोशिश करें-
अगर आप सेक्स नहीं करना चाहती हैं , तो कोई भी जो असल में आपको पसंद करता है, वह आपके इस फैसले का सम्मान करेगा। चाहे आपने पहले उसके साथ सेक्स किया हो।
यदि आपका प्रेमी ऐसा कहे- ‘’अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो तुम्हें यह करना होगा‘’ तो इस बात तो मानने की ज़रूरत नहीं है, यह एक भावनात्मक ब्लैकमेल है। भले ही आप उन्हें बहुत प्यार या पसंद करती हों। आपको यह बात साबित करने के लिए सेक्स करने की ज़रूरत नहीं है।
यौन हमले को हम गलत तरीके से छूने से लेकर जानलेवा हमले, तक मान सकते हैं । यह भ्रम है कि यौन हमले के शिकार हमेशा क्षतिग्रस्त या पस्त दिखे। ऐसा भी हो सकता है कि कोई यौन हमला बाहरी निशान न छोड़े , लेकिन अभी भी यह एक अपराध है।
सेक्स पीड़ितों की बात करें तो इसमें करीब 16 से 24 वर्ष की आयु की युवा महिलाएं होती हैं। लेकिन किसी भी आयु, जाति, क्षमता या सेक्शूऐलिटी वाले महिला और पुरुषों का शोषण हो सकता है ।
यौन शोषण ज़्यादातर किसी अजनबी या ऐसे शख्स के द्वारा होने की आशंका ज्यादा रहती है, जो आपका परिचित हो । यह एक प्रेमी , पूर्व पार्ट्नर , पति , रिश्तेदार , दोस्त या सहकर्मी हो सकता है।
ऐसी स्थिति में मदद माँगने में डरें नहीं।
जानें यौन हमले के बाद कहां से मदद लें।
घरेलू हिंसा तब होती है जब दो लोग तो जिनके बीच सम्बंध हैं, एक दूसरे के साथ अत्याचार करता है। इसमें भावनात्मक - शारीरिक के साथ यौन शोषण भी शामिल होता है। इसमें अपनी इच्छा के खिलाफ , आपको यौन गतिविधि में लिप्त करना भी शामिल है। यदि आपके साथ ऐसा हुआ है तो सहायता उपलब्ध है।
मालूम करें:
महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।