पुरुषों के कंडोम (Male condoms) के बारे में बहुत सारी निराधार जानकारियाँ प्रचलित हैं। इनका इस्तेमाल करने से पहले , इस बात को सुनिश्चित करें कि आप इसके तथ्यों को जानते हैं।
मिथक : अगर आप दो कंडोम का इस्तेमाल करेंगे तो ये ज्यादा सुरक्षित हैं।
सच्चाई: एक की जगह दो कंडोम का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं है, ऐसी स्थिति में कंडोम के फटने की आशंका ज्यादा होती है। ऐसे में बेहतर होगा कि एक समय में एक ही कंडोम का इस्तेमाल करें।
मिथक : कंडोम आसानी से फट जाते हैं।
सच्चाई : नहीं , ऐसा नहीं है। आपको इसे सावधानी से लिंग पर चढ़ाने की आवश्यकता होती है। ध्यान रहे कि इस दौरान कोई हवा का बुलबुला न रह जाए। यौनक्रीड़ा के दौरान तीखे नाखून, आभूषणों या दांतों से सावधान रहें।
अगर कंडोम लिंग पर सही से नहीं चढ़ा है तो यह गलत तरीक़ा होगा। इसे उतार कर फेंक दें और एक नए कंडोम का प्रयोग करें।
कभी भी कंडोम को दूसरे तरीके से उल्टा करके चढ़ाने की कोशिश न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कंडोम के सिरे पर पहले से ही वीर्य हो सकता है। (यह कभी-कभी स्खलन से पहले जारी होता है)।
अगर इस्तेमाल के दौरान कंडोम फट जाता है और आप किसी दूसरे गर्भनिरोधक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं , तो आपको जल्दी से जल्दी किसी क्लिनिक, डॉक्टर या फार्मासिस्ट के पास जाना होगा और आपातकालीन गर्भनिरोधक के बारे में पूछना होगा।
आपको यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के लिए भी जांच करवानी पड़ सकती है । यह लड़कियों के साथ संबंध बनाने वाले लड़कों और लड़कों के साथ यौनक्रीड़ा करने वाले लड़कों पर लागू होता है।
मिथक : कंडोम अकेला ऐसा गर्भनिरोधक है, जिसका मैं इस्तेमाल कर सकता हूँ।
सच्चाई : नहीं, ऐसा नहीं हैं। कंडोम यौन संचारित संक्रमण और अनियोजित गर्भावस्था से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। लेकिन बेहतर सुरक्षा के लिए अच्छा होगा कि आप और आपका साथी एक कंडोम के साथ-साथ गर्भनिरोधक के दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल करें।
गर्भनिरोधक के लिए बहुत से तरीके हैं , जिनमें शामिल हैं -इंप्लांट, इंजेक्शन, कॉइल या गोलियां। इनके बारे में जानकारी हासिल करना अच्छा रहेगा।
मिथक: आपको अतिरिक्त चिकनाई की जरूरत है। वैसलीन अच्छा विकल्प है।
सच्चाई : नहीं, ऐसा नहीं है । थोड़ी अतिरिक्त चिकनाई अच्छी है, लेकिन कंडोम में मौजूद तेल के साथ कुछ भी उपयोग में न करें, क्योंकि यह कंडोम को खराब कर देगा। इसमें बेबी ऑयल, वैसलीन और हैंड क्रीम शामिल हैं। लिपस्टिक में भी तेल होता है।
किसी दवाई की दुकान या सुपरमार्केट से आप पानी आधारित ल्यूब्रिकेंट, जैसे कि केवाई जैली या ड्यूरेक्स प्ले का उपयोग करें।
मिथक : कंडोम का इस्तेमाल मुझे कम संवेदनशील बनाता है।
सच्चाई – असल में कंडोम का इस्तेमाल आपके उस पल को खराब होने से बचाता है। असल में, इसके इस्तेमाल से कुछ लोग पहले की तुलना में , ज्यादा लंबे समय तक उत्तेजित बने रह सकते हैं , जो दोनों के लिए अच्छी बात है।
कंडोम कई प्रकार के साइज, आकार, रंग, बनावट और फ्लेवर में मिलते हैं, ऐसे में उस एक का विकल्प चुनें, जो आपके लिए सबसे बेहतर होगा।
मिथक: कंडोम ने मेरे लिंग के प्रसार (circulation) को कम कर दिया।
सच्चाई - नहीं, कंडोम ऐसा नहीं करते हैं। एक कंडोम 18 इंच तक लंबा हो सकता है। बाजार में कई माप और आकार के बहुत से कंडोम है , जिन्हें आप आज़मा सकते हैं।
मिथक - मेरी प्रेमिका गर्भनिरोधक गोलियां खाती है , इसलिए हमें कंडोम की जरूरत नहीं है।
सच्चाई - नहीं आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए । गर्भनिरोधक गोलियां आपको या आपके साथी को यौन संचारित संक्रमण से सुरक्षा नहीं देती है। अगर आपकी साथी गोली लेना भूल गई या उसे उल्टियां हो रही हैं तो इन गोलियों का प्रभाव कम हो जाएगा, ऐसी स्थिति में वह गर्भवती हो सकती है।
मिथक: अगर मैं कंडोम का उपयोग करने के लिए कहता हूं, तो मेरे साथी द्वारा मुझे ग़लत समझा जा सकता है।
सच्चाई : आपका कंडोम का उपयोग करने के लिए जोर डालना यह बताता है कि आप अपने और अपने साथी की देखभाल करना जानते हैं।
मिथक: ओरल सेक्स करने पर आपको कंडोम की जरूरत नहीं ।
सच्चाई : नहीं, आपको जरूरत है । आपको ओरल सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए । ऐसा इसलिए क्योंकि गोनोरिया (gonorrhoea), क्लैमाइडिया (chlamydia) और हर्पीज जैसे संक्रमण इस तरह के सेक्स से हो सकते हैं।
मिथक: मुझे कंडोम की जरूरत नहीं , क्योंकि मेरे सिर्फ़ अच्छे लोगों के साथ यौन सम्बंध हैं।
सच्चाई – यौन संचारित संक्रमण, परवाह नहीं करते कि आप अच्छे हैं या नहीं। किसी को देखकर आप नहीं पता सकते कि वह यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई ) से ग्रसित है या नहीं । बहुत से एसटीआई में कोई लक्षण नहीं होते , ऐसे में आप बिना जाने ही एक दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं।
यौन संचारित रोगों के बारे में और पढ़ें।
मिथक : यदि कंडोम है, तो यह सुरक्षित है।
सच्चाई - ऐसा जरूरी नहीं, नॉवल्टी कंडोम हमेशा सुरक्षित नहीं होते, और ना ही इन्हे ऑनलाइन ऑक्शन साइटों से खरीदें।
ध्यान रखें कि कंड़ोम हमेशा किसी प्रतिष्ठित जगह से ही खरीदें।
ये भी जांच करें :
- खरीदा गया कंडोम अपने उपयोग की तिथि के भीतर का हो
- पैकेट की सील टूटी न हो
- कंडोम क्षतिग्रस्त न हो