असुरक्षित यौन संबंध बनाने या गर्भनिरोधक तरीकों के विफल होने की स्थिति में एक महिला गर्भधारण को रोकने के लिए आपातकालीन गर्भनिरोधक का उपयोग कर सकती है।
असुरक्षित यौन संबंध बनाने या गर्भनिरोधक तरीकों के विफल होने की स्थिति में एक महिला गर्भधारण को रोकने के लिए आपातकालीन गर्भनिरोधक का उपयोग कर सकती है।
आपातकालीन गर्भनिरोधक दो प्रकार के होते हैं:
आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली(मॉर्निंग आफ़्टर पिल) - जो दो प्रकार की होती हैं
कॉपर इंट्रायूटरिन डिवाइस (IUD)
अगर असुरक्षित यौन संबंध बनाने के तुरंत बाद एक महिला इनका इस्तेमाल करे , तो ये दोनों ही तरीके प्रभावी रूप से गर्भधारण को रोक सकते हैं। हालांकि, IUD 99.9 फीसदी प्रभावी होता है, जबकि आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली के बाद असफलताएं भी सामने आती हैं।
आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां दो प्रकार की होती हैं ।
अनवांटेड 72- यह गोली असुरक्षित यौन सम्बन्ध के तीन दिन (72 घंटे) के भीतर ली जा सकती है। अगर आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप इसको नजदीकी दवाखाने से खरीद सकती हैं। अनवांटेड 72 हार्मोनल गोली है जिसे डॉक्टर ज़्यादा इस्तेमाल करने से मना करते हैं क्यूंकि यह महिलाओं के मासिक धर्म चक्र पर भी बहुत प्रभाव डालती है। यह गोली सिर्फ आपातकालीन स्तिथियों के लिए ही होती है ।
पिछले कुछ समय से एक नई प्रकार की आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली ellaOne भी सामने आई है, जो असुरक्षित यौन संबंध बनाने के 5 दिन तक यानी 120 घंटे बाद तक ली जा सकती हैं। हालांकि यह केवल डॉक्टर के पर्चे के साथ उपलब्ध है।
अधिकांश महिलाएं इन आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर बात स्तनपान कराने वाली महिलाओं की करें तो वे भी इन गोलियों को ले सकती हैं। इसके साथ वो भी, जो आमतौर पर हार्मोनल गर्भनिरोधक (जैसे कि संयुक्त गोली या गर्भनिरोधक पैच) का उपयोग नहीं करती हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि गर्भधारण को रोकने के लिए , इन गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल, नियमित रूप से नहीं किया जाना चाहिए ।
आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली के बारे में और पढ़ें।
कॉपर इंट्रायूटरिन डिवाइस यानी IUD एक छोटी प्लास्टिक और कॉपर से बनी डिवाइस होती है। इसे महिला की बच्चादानी में असुरिक्षत संबंध बनाने के 5 दिन के भीतर या अंडाणु बनने के 5 दिन के भीतर, एक डॉक्टर या नर्स के द्वारा लगा दिया जाता है।
असल में यह IUD पुरुषों के शुक्राणु को महिलाओं के अंडाणुओं तक पहुंचने और इसे निषेचित करने से रोकता है। वहीं कुछ हद तक यह डिवाइस एक निषेचित अंडे के गर्भ में पनपने पर भी अंकुश लगाता है ।
आपातकालीन गर्भनिरोधक का यह सबसे प्रभावी तरीका है । इसकी मदद से कम से कम 99.9 फीसदी गर्भधारण को रोका जाता है ।
अधिकांश महिलाएं आपातकालीन गर्भनिरोधक के लिए IUD का उपयोग कर सकती हैं। यह खासतौर पर उपयुक्त है अगर:
आप हार्मोन नहीं ले सकते हैं या लेना नहीं चाहते
आप कुछ दवाएँ ले रहे हैं, जैसे मिर्गी की दवाएँ
गर्भनिरोधक के तरीकों में आप IUD का उपयोग करना जारी रखना चाहती हैं
अंतर्गर्भाशयी डिवाइस के बारे में अधिक पढ़ें।
महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।