भारत में एचआईवी (HIV) से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ रही है तथा समलैंगिक पुरुष सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों में से एक हैं। 2015 में भारत में में लगभग 21,00,000 लोग एचआईवी (HIV) के साथ रह रहे थे उनमे से लगभग 4,41,000 लोगों को इसका पता नहीं था और वो इस वायरस को आगे फ़ैला सकते हैं।
एचआईवी (HIV) प्रतिरक्षा तंत्र पर हमला करता है, जो संक्रमण तथा रोगों के विरुद्ध हमारे शरीर का रक्षात्मक तंत्र है।
इसका अर्थ यह है कि एचआईवी (HIV) से ग्रसित व्यक्ति में गंभीर संक्रमण अथवा कैंसर जैसे रोग होने की संभावना बहुत अधिक होती है।
यदि आपको लगता है कि आपकी यौन क्रियाओं के कारण आपको एचआईवी (HIV) होने का जोखिम है तो आप यौन स्वास्थ्य स्व-मूल्यांकन परीक्षण कर सकते हैं।
लोगों को एचआईवी (HIV) कैसे होता है?
एचआईवी (HIV) शरीर के द्रव पदार्थों जैसे वीर्य अथवा रक्त द्वारा फैलता है| यह सबसे ज्यादा असुरक्षित यौन संबंधों से फैलता है, इसमें मुख मैथुन तथा गुदा मैथुन भी शामिल हैं। यह सेक्स टॉय को साझा करने से भी पारित हो सकता है।
एचआईवी (HIV) किसको होता है?
असुरक्षित यौन संबंध बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को एचआईवी (HIV) हो सकता है लेकिन समलैंगिक पुरुष सबसे अधिक जोखिम वाले समूह मे से एक हैं। जिन महिलाओं ने केवल किसी महिला से ही यौन संबंध बनाया हो उनमें इसका जोखिम सबसे कम होता है।
क्या एचआईवी (HIV) से ग्रसित व्यक्ति का चुंबन लेने से मुझे एचआईवी हो सकता है?
किसी का चुंबन लेने से आपको एचआईवी (HIV) नहीं होता। एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति द्वारा आपके ऊपर छींकने से, उसके द्वारा प्रयोग किये गए स्नानघर, तौलिया या बर्तन आदि को साझा करने से अथवा उसके द्वारा उपयोग किये गए शौचालय का प्रयोग करने से भी यह आपको नहीं होता।
एचआईवी (HIV) से ग्रसित होने से मैं कैसे बच सकता हूं?
यौन संबंध बनाते समय निरोध(कंडोम) का प्रयोग करना एचआईवी तथा अन्य यौन संचारित संक्रमण, एसटीआई (STIs) से बचने का सबसे श्रेष्ठ उपाय है। किसी तेल आधारित चिकने पदार्थ या ल्युब्रिकेन्ट्स का प्रयोग ना करें क्योंकि यह निरोध (कंडोम) को खराब कर सकता है, जिससे इसके फट जाने की संभावना बढ़ जाती है। इसके स्थान पर जल आधारित चिकने पदार्थ या ल्युब्रिकेन्ट्स का प्रयोग कर सकते हैं।
यदि मुझे एचआईवी (HIV) हो जाता है,तो क्या कुछ औषधियों का सेवन करके मैं ठीक हो सकता हूँ?
एचआईवी (HIV) की सबसे सामान्य चिकित्सा मे प्रतिदिन 1 से 4 गोलियों का सेवन करना शामिल है। लेकिन एचआईवी (HIV) का कोई इलाज नहीं है इसलिए संभवतः इन औषधियों का सेवन आपको जीवन भर करने की आवश्यकता होगी। आपकी चिकित्सा तथा औषधियों की नियमित रूप में समीक्षा करने की आवश्यकता होगी। फ्लू तथा निमोनिया जैसे संक्रमणों से बचने के लिए आपको अतिरिक्त सावधानियाँ बरतने की भी आवश्यकता होगी।