हर साल हजारों लोग अपनी नस में खून का थक्का जमने की समस्या का सामना करते हैं। इस स्थिति को वीनस थ्रोम्बोएम्बोलिस्म (VTE) (venous thromboembolism) के नाम से जानते हैं, यह एक गंभीर और संभवतः जानलेवा स्वास्थ्य संबंधी स्थिति है।
हर साल हजारों लोग अपनी नस में खून का थक्का जमने की समस्या का सामना करते हैं। इस स्थिति को वीनस थ्रोम्बोएम्बोलिस्म (VTE) (venous thromboembolism) के नाम से जानते हैं, यह एक गंभीर और संभवतः जानलेवा स्वास्थ्य संबंधी स्थिति है।
यहां VTE का मतलब इन सभी स्थितियों से है:
किसी गंभीर स्थिति के अलावा अधिकतर खून के थक्कों को नजरअंदाज किया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण है कि आप सचेत रहें और सामान्य रोकथाम के कदम उठाएं।
यह लेख नसों में बनने वाले खून के थक्के (blood clot) के बारे में है। अगर आप धमनियों में बनने वाले खून के थक्के के बारे में जानकारी चाहते हैं जो हृदयाघात और स्ट्रोक का सामान्य कारण है। तो अर्ट्रीयल थ्रोम्बोसिस (arterial thrombosis) के बारे में पढ़ें।
खून का थक्का जमने की समस्या किसी को भी हो सकती है लेकिन अगर आप ज़्यादा हिलते डुलते नहीं हैं या बीमार रहते हैं, तो आपको ज़्यादा खतरा हो सकता है।
आपने सम्भवतः सुना होगा कि खून के थक्के की समस्या लम्बी हवाई यात्रा या गर्भनिरोधक गोलियों (contraceptive pill) से सम्बंधित मामलों में होती है। लेकिन ज़्यादातर खून के थक्के अस्पताल में रहने के दौरान बन जाते हैं।
आपके खतरे बढ़ सकते हैं अगर आप,
इस विषय का बाकी हिस्सा अस्पताल में भर्ती होने के साथ बनने वाले खून के थक्के से सम्बंधित है।
जब आप अस्पताल पहुँचते हैं तो आपमें खून के थक्के बनने के खतरे की जांच हो सकती है। अस्पताल का स्टाफ आपकी उम्र और वज़न रिकॉर्ड करता है और आपके सामान्य स्वास्थ्य के बारे में पूछता है। आंकलन आपके अस्पताल में रहने के कारण को भी ध्यान में रखकर किया जाता है।
अगर आपका कोई बड़ा ऑपरेशन हो रहा है, या किसी चिकित्सीय वजह से आप लंबे समय के लिए बिस्तर पर जा रहे हैं या आपको ऊपर बताये गए कारणों में से कुछ है, आपमें खून के थक्के बनने का खतरा बढ़ जाता है।
अगर आंकलन में पता चलता है कि आपमें खून का थक्का बनने का खतरा है तो आपको निवारक इलाज की पेशकश की जाएगी। इसके इलाज में खून को पतला करने वाली दवाई एंटीकोग्युलेन्ट (anticoagulants) और दबाव वाले स्टॉकिंग या फुट पम्प जो आपके खून के प्रवाह और किसी भी खून के थक्के को बनने से रोक सकते है, ये सभी विकल्प शामिल होंगे।
अस्पताल के कर्मचारियों को खून के थक्के रोकने की दवा देने से पहले यह जांचना चाहिए कि कहीं इससे खून बहने की समस्या होने की संभावना तो नहीं।
अगर आप अस्पताल में भर्ती हुए हैं और आप में खून का थक्का बनने के जोखिम की जांच नहीं हुई है तो अपने डॉक्टर या नर्स से इस विषय में जरूर बात करें। इसी तरह यदि आपको खून का थक्का बनने का जोखिम है तो आपको दवाई, स्टॉकिंग और अन्य यंत्र दिए जा सकते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें अच्छी तरह इस्तेमाल करना सीखना भी जरूरी है।
अपने अस्पताल के कर्मचारियों से खून का थक्का बनने के खतरे को कम करने के बारे में पूछते हुए घबराए नहीं। यह आपकी जान बचा सकता है।
खून के थक्के के बारे में आप स्वास्थ्य विशेषज्ञ से ये प्रश्न पूछ सकते हैं
आपमें खून के थक्के बनने के जोखिम को कम करना
आप अस्पताल में भर्ती होने के पहले, भर्ती रहने के दौरान और छुट्टी मिलने के बाद खून का थक्का बनने के खतरे को कम करने के लिए अपने चिकित्सीय प्रशिक्षक की देखरेख में कई अन्य सावधानियाँ भी बरत सकते हैं।
आप अस्पताल आने से पहले ये कदम उठा सकते हैं:
अस्पताल में रहने के दौरान आपमें खून का थक्का बनने के मौके कम हो सकते हैं।
खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त द्रव्य का सेवन करें।
अपने दबाव वाले स्टॉकिंग को धुलने के समय छोड़कर दिन और रात पहने।
अगर आपको कोई और कम्प्रेशन डिवाइस (compression device) मिला है तो उसका भी नियमित इस्तेमाल करें।
आपको कोई खून पतला करने वाली दवाई बताई गई है तो उसका सेवन करें।
सलाह के बाद जितनी जल्दी हो सके हिलना डुलना शुरू कर दें।
आपमें अस्पताल छोड़ने के कुछ दिन या हफ़्तों बाद भी खून का थक्का बनने का खतरा रहेगा। तो आपको कुछ समय के लिए रोकथाम संबंधी उपायों को जारी रखने की सलाह दी जा सकती है। आपकी केयर टीम आपके अस्पताल से जाने से पहले इस बारे में आपसे बात करेगी।
आपको तब तक के लिए कम्प्रेशन स्टॉकिंग पहनने को दिया जा सकता है जब तक आप गतिशील नहीं हो जाते हैं। आपको कई हफ़्तों तक एंटीकोग्युलेन्ट (anticoagulant) लेने की ज़रूरत पड़ सकती है। आपको जितना हो सके उतना गतिशील और हाइड्रेटेड रहने की जरूरत होगी।
अस्पताल छोड़ने से पहले आपको खून का थक्का जमने से संबंधित सभी बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है।
खून के थक्के के लक्षणों में ये शामिल हैं:
अगर आपमें खून का थक्का बनने के लक्षण विकसित होते हैं तो डॉक्टर से परामर्श करें या जितनी जल्दी हो सके अपने करीबी आपातकालीन विभाग पर जाएं।
यदि खून के थक्कों की जानकारी सही समय पर हो जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है। खून के थक्कों (blood clot) के इलाज के बारे में और पढ़ें।
महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।