सिरदर्द कई प्रकार के होते हैं और उनमें से प्रत्येक के अपने विशिष्ट कारण, लक्षण और उपचार के विकल्प होते हैं। भिन्न सिरदर्दों का संबंध उनकी विशिष्ट लोकेशन के साथ भी होता हैं।
सिरदर्द कई प्रकार के होते हैं और उनमें से प्रत्येक के अपने विशिष्ट कारण, लक्षण और उपचार के विकल्प होते हैं। भिन्न सिरदर्दों का संबंध उनकी विशिष्ट लोकेशन के साथ भी होता हैं।
तनाव सिरदर्द जैसी अत्यंत आम प्रकार के सिर दर्द पूरे सिर को प्रभावित कर सकते हैं हैं जबकि अन्य गुच्छा अथवा साइनस सिरदर्द जैसे सिरदर्द एक विशिष्ट क्षेत्र को ही प्रभावित करते हैं।
अपने दर्द की लोकेशन जान सकने की क्षमता आपकी तकलीफ के कारण को जानने में मुख्य भूमिका अदा कर सकती है। यह जानकारी आपको उचित उपचार या फिर जब चिकित्सीय सलाह की जरूरत हो का निर्णय लेने में मदद कर सकती है।
हमनें 5 भिन्न प्रकार की सिरदर्दों का खाका तैयार किया है, और उनसे राहत प्राप्त करने हेतु कुछ जानकारी प्रस्तुत की है।
यदि आप अपने सिरदर्द के बारे में चिंतित हैं, अथवा महसूस करते हैं कि दर्द हटानेवाली औषधियां आपका दर्द कम नहीं कर रही हैंतो हम किसी गंभीर चिकित्सीय समस्या की संभावना को दूर करने के लिये किसी डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह देते हैं।
आपकी सोच से माइग्रेन कहीं अधिक कॉमन होते हैं। दरअसल, The Migraine Trust का अनुमान है कि सात में से एक व्यक्ति इन सिरदर्दो से प्रभावित होता है जबकि जीर्ण माइग्रेन (क्रॉनिक माइग्रेन) विश्व की लगभग 2% जनसंख्या को प्रभावित करते हैं।
सही कारण ज्ञात नहीं हैं परन्तु आपके दर्द निवारण में कई प्रभावशाली उपचार सहायक हो सकते हैं। अक्सर, लोग निद्रा में कमी अथवा पनीर या चॉक्लेट जैसे कुछ खाद्य पदार्थ खाने के कारणों की पहचान कर पाते हैं जो आपके माइग्रेन को प्रारम्भ करते हैं।
यदि आप अपने माइग्रेन को प्रारम्भ करने वाले कारणों के बारे में निश्चित नही हैं तो आप एक माइग्रेन डायरी रखने का प्रयास कर सकते हैं।
यदि आप माइग्रेन से पीड़ित हैं तो आपको एक अंधेरे, शान्त कक्ष में जाना चाहिये और लक्षण दूर होने तक लेटे रहना चाहिये। यदि आप सो सकते हैं तो सो जायें और सिरदर्द बढ़ा सकने में सक्षम किसी भी कारण के संपर्क में आने से बचने का प्रयास करें।
कुछ लोग यह महसूस करते हैं कि गरम अथवा बर्फ के पैक रखने से माइग्रेन के लक्षण कम हो सकते हैं, और बिना नुस्खे वाली दर्द-निवारक गोलियां आपकी दर्द कम कर सकती हैं।माइग्रेन के सर्वप्रथम लक्षण महसूस करते ही अपनी दवा ले ले, यह आप का दर्द ठीक करने मैं अधिक प्रभावशाली हो सकता है
यदि आप निम्न महसूस करें तो आपको तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिये :
यदि एक महीने में आपको पाँच से अधिक बार माइग्रेन होता है तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिये।
यदि आपके माइग्रेन आपकी जीवनशैली को प्रभावित करना प्रारम्भ कर रहे हैं तो भी आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिये। माइग्रेन को झेलते रहना चुनौतीपूर्ण हो सकता है और डॉक्टर आपके हालात एवं उनके लक्षणों को सुधारने हेतु इलाज निर्देशित कर सकते हैं।
अक्सर गुच्छा सिरदर्द रात के समय और हर दिन एक ही समय पर बार-बार होती हैं।
BMJ में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार अक्सर उनकी अवधि 15 मिनट से तीन घंटों तक होती है,यह बार-बार हो सकते हैं और यह आपके द्वारा अनुभव की जा सकने वाली अत्यधिक कष्टदायी सिरदर्दों में से एक होते हैं।
यदि आपके विचार में आप गुच्छा सिरदर्द से पहली बार ग्रसित हो रहे हैं, तो आपको तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिये। यह आपके डॉक्टर को अन्य कारण अलग करने और सही रोग निदान करने में सहायक होगा।
दुर्भाग्यवश, गुच्छा सिरदर्द का कोई ज्ञात उपचार नहीं है परन्तु सिगरेट अथवा अत्यधिक खुशबू उत्पन्न करने वाले इत्र और पेंट जैसे ज्ञात कारकों के कम से कम संपर्क में आने से उनसे बचा जा सकता है।
आपके डॉक्टर आपको सहायता समूहों (सपोर्ट ग्रुप) से संपर्क भी करवा सकते हैं, दवाई दे सकते हैं, अथवा पीड़ा से बचने के प्रयास में ऑक्सिजन थेरेपी का प्रबंध भी कर सकते हैं।
जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, यदि आपके विचार में आप गुच्छा सिरदर्द से पहली बार ग्रसित हो रहे हैं, तो मस्तिष्कावरण शोथ (मेनिनजाइटिस) अथवा स्ट्रोक जैसे कारणों को अलग करने हेतु आपको तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिये।
हालांकि गुच्छा सिरदर्द जानलेवा नही हैं, परन्तु निम्न घटित होने पर आपको तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिये :
तनाव सिरदर्द अत्यंत कॉमन प्रकार का सिरदर्द है, परन्तु यह अत्यधिक कष्टदायीभी हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार 1-3% की बीच के वयस्क व्यक्ति दीर्घकालीन तनाव सिरदर्दो (chronic tension headache) से पीड़ित होते हैं।
दर्द को कम करने के लिए सर्वोत्तम तरीका है जल्दी से जल्दी दर्द-निवारक लेना और किसी शान्त स्थान पर जाकर आराम करना। विश्राम करने अथवा अपनी गर्दन पर ठंडा पैक लगाने से आप लक्षणों को कम करने का प्रयास भी कर सकते हैं।
कुछ व्यक्तियों ने महसूस किया है कि योग जैसा हल्का व्यायाम भी तनाव सिरदर्द से मुक्त कर सकता है। आपका सिरदर्द जल्द समाप्त होना चाहिये यद्यपि वे काफी समय तक भी बने रह सकता हैं।
यदि आपको बार-बार तनाव सिरदर्द होते हैं को एक सिरदर्द डायरी रखना अच्छा होगा। आपकी यह कार्यवाही सिरदर्दों के कारण जानने और फलस्वरूप अपनी जीवनशैली में बदलाव करने में भी सहायक हो सकती है।
दवाइयों का अत्यधिक उपयोग सिरदर्दों को पुन: उत्पन्न कर सकता है, और आपकी स्थिति के प्रबंधन को कठिन बना सकता है। आपके द्वारा ली जाने वाली दर्द-निवारक दवाइयों की मात्रा कम करने का प्रयास करें और यदि आपकी सिरदर्दों के बारंबारता अधिक हो रही है तो चिकित्सीय परामर्श लें।
यदि आपको लगता है कि सिरदर्द सामान्य से अधिक गति से अथवा प्रति सप्ताह तनाव सिरदर्द हो रहा है, तो किसी डॉक्टर से अवश्य मिले।
निम्न में से कुछ भी होने पर आपको तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिये :
किसी संक्रमण अथवा ऐलर्जी के कारण साइनस में सूजन ( इन्फ्लेमेशन) हो जाने से साइनस सिरदर्द होते हैं। वे अत्यंत कष्टदायी हो सकते हैं और अक्सर माइग्रेन के रूप में समझे जाते हैं। यदि आपके विचार में आप साइनस सिरदर्द से ग्रसित है, तो किसी डॉक्टर को दिखायें ताकि वे अन्य कारणों को अलग कर सकें।
आपके डॉक्टर आपको नाक खोलने वाले ( नेजल डीकन्जेस्टेंट्स), एंटीहिस्टेमाइंस अथवा स्टेरॉयड नेजल (नाक की) स्प्रे जैसी दवाइयाँ लेने का परामर्श दे सकते हैं।
आप घर पर भी साइनस सिरदर्द के लक्षणों को कम करने का प्रयास कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रभावकारी उपचारों में किसी हुमिडिफ़ाइर अथवा गर्म पानी के कटोरे से भाप लेना; नमक के पानी के मिश्रण से नाक के नथुनों को धोने से, अथवा अपने चेहरे पर गुनगुने या ठंडा कपड़ा (फलानेल) रखकर भी कर सकते हैं।
निम्न स्थितियों में किसी डॉक्टर से परामर्श लेना महत्वपूर्ण है :
तुलनात्मक रूप से विशाल रक्त-कोशिका सूजन (GCA) असामान्य होती है। PMC में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार 50 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यस्कों में लगभग 0.25% को यह प्रभावित करती है और इस आयु से कम के व्यक्तियों में यह लगभग नहीं होती है। ऐसा होने पर भी,
यह स्थिति गंभीर है और स्थायीग्रुप से आपकी दृष्टि खो सकती है।
जब आपके सिर अथवा गर्दन की रक्त-कोशिकाओं में इन्फ्लेमेशन (जलन)होता है तो यह विशाल रक्त-कोशिका सूजन अर्थात जायंट सेल आरटर्राइटिस कहा जाता है है। इसके लक्षण बहुत जल्दी ही प्रदर्शित हो जाते हैं और आम तौर पर विशाल रक्त-कोशिका सूजन से पीड़ित व्यक्ति यह कहते हैं कि दर्द प्रारम्भ होने से पूर्व उन्हें बहुत कम या बिलकुल भी कोई आभास नहीं हुआ था।
क्योंकि विशाल रक्त-कोशिका सूजन से स्थायीग्रुप से दृष्टि खो सकती है, इसका एक चिकित्सीय संकट (आपातकालीन स्थिति) की तरह उपचार करना महत्वपूर्ण है।
यदि आपके विचार में आप विशाल रक्त-कोशिका सूजन से प्रभावित हो सकते हैं, तो आपको तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिये। तत्पश्चात, आपका डॉक्टर आपकी स्थिति का अवलोकन करके उत्पन्न हो रहे कारण के उपचार में सहायता कर सकेगा।
विशाल रक्त-कोशिका ( Giant Cell arteritis- GCA) सूजन एक गंभीर समस्या है, जिसकी वजह से आप स्थाई रूप से अपनी दृष्टि भी खो सकते हैं। इसलिये यदि आपको लगे कि आपको GCA हो सकती है, तो हम सदैव तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह देते हैं।
साधारणत: रोग-निदान में रक्त जांच और एक बायोप्सी की जाती है, और फिर सूजन घटाने के लिये स्टेरॉयड, कम मात्रा में एस्प्रिन और/अथवा इम्मुनोंसुप्प्रेस्सांत के प्रयोग से उपचार किया जाता है।
आपके सिरदर्द की लोकेशन आपको इसके संभावित कारणों और इसके उपचारों के बारे में काफी जानकारी दे सकती है। ऐसा होने पर भी यह स्मरण रखना महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने ही तरीके से स्थितियों का अनुभव करता है।
यदि आपका सिरदर्द वास्तव में अत्यधिक है, दर्द-निवारक औषधियां बेअसर हो रही है, अथवा मांसपेशियों में दुर्बलता, उल्टी करना अथवा व्याकुलता दर्शा रहा है, तो आपको तुरन्त ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करना चाहिये।
महत्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट उपयोगी जानकारी प्रदान करती है लेकिन ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई निर्णय लेते समय आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।